ICC ने प्रशंसकों से पूछा, दशक का सर्वश्रेष्ठ कप्तान कौन? जानें जवाब क्या मिला
Advertisement
trendingNow1615481

ICC ने प्रशंसकों से पूछा, दशक का सर्वश्रेष्ठ कप्तान कौन? जानें जवाब क्या मिला

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने क्रिकेट प्रशंसकों को इस दशक का सर्वश्रेष्ठ कप्तान चुनने को कहा. 

ICC ने प्रशंसकों से पूछा, दशक का सर्वश्रेष्ठ कप्तान कौन? जानें जवाब क्या मिला

नई दिल्ली: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने क्रिकेट प्रशंसकों को इस दशक का सर्वश्रेष्ठ कप्तान चुनने को कहा और प्रशंसकों ने महेंद्र सिंह धोनी को इस दशक का सर्वश्रेष्ठ कप्तान चुना. धोनी ने 2014 में टेस्ट और 2017 में सीमित ओवरों में टीम की कप्तानी छोड़ दी थी. धोनी की कप्तानी में भारत ने 2007 में टी-20 विश्व कप, 2011 में विश्व कप और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी. कई प्रशंसकों ने धोनी की वो तस्वीर ट्वीट की जिसमें वह अपने हाथ में ट्रॉफी लिए हुए हैं. कुछ प्रशंसकों ने तो यहां तक कहा कि अगर 2019 विश्वकप में धोनी के पास कप्तानी होती तो टीम इंडिया ही विश्व चैंपियन बनती. 

आईसीसी ने लिखा, "हमको बताएं कि इस दशक का आपका पसंदीदा कप्तान कौन है?" एक फैन ने कहा, "पसंदीदा कप्तान, पंसदीदा विकेटकीपर और पसंदीदा खिलाड़ी, वन मैन-एमएस धोनी."

 

 

एक अन्य ने लिखा, "एमएस धोनी. अब तक का सर्वश्रेष्ठ भारतीय कप्तान और विश्व के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से एक."

 

 

सीमा पार से भी एक फैन ने कहा, "एमएस धोनी को पाकिस्तान की तरफ से प्यार और सम्मान." हालांकि कुछ फैंस ने थोड़ी अलग राय देते हुए कहा कि धोनी वनडे के, रोहित शर्मा टी-20 और विराट कोहली को टेस्ट का बेस्ट कप्तान माना जाए.

Trending news