28 मार्च 1926 को पैदा हुए थे पॉली उमरीगर, टीम इंडिया के लिए दोहरा शतक जमाने वाले पहले बल्लेबाज थे. साल 7 नवंबर 2006 में उनका निधन हो गया था.
Trending Photos
नई दिल्ली: आईसीसी (ICC) ने 28 मार्च को भारत के महान क्रिकेटर और टेस्ट टीम के पूर्व कप्तान पॉली उमरीगर (Polly Umrigar) को याद किया. आईसीसी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से इस उमरीगर की तस्वीर साझा की है और लिखा है कि आज ही के दिन साल 1926 में भारत के महान क्रिकेटर पॉली उमरीगर का जन्म हुआ था, उन्होंने 59 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 42.22 की औसत से 3,631 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 12 शतक भी लगाए. साल 1955 में 233 रनों की शानदार पारी के साथ न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने अपना पहला दोहरा शतक जड़ा था.
Tests: 59
Runs: 3,631
100s: 12
Average: 42.22#OnThisDay in 1926, India great Polly Umrigar was born. pic.twitter.com/rcDHlA40J1— ICC (@ICC) March 28, 2020
28 मार्च 1926 को पैदा हुए पहलान रतनजी उमरीगर ने साल 1948 से साल 1962 तक टेस्ट क्रिकेट में भारत की कप्तानी की. पॉली उमरीगर क्रिकेट में दोहरा शतक जमाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी थे. साल 2006 में 7 नवंबर को उनका निधन हो गया. अपने क्रिकेट करिअर में उन्होंने देश के लिए कई रिकॉर्ड कायम किए. इनके नाम पर 'पॉली उमरीगर अवॉर्ड' भी रखा गया. ये अवॉर्ड हर साल बीसीसीआई सबसे बेहतरीन अंतरराष्ट्रीय भारतीय क्रिकेटर को प्रदान करती है.
यह भी पढ़ें- क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी, जानिए टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर ICC ने क्या कहा
क्रिकेट में टीम इंडिया ने शुरुआती संघर्ष के बाद, जिन खिलाड़ियों के कंधों पर चढ़कर पहली बार जीत का स्वाद चखा, उनमें से एक प्रमुख नाम था पॉली उमरीगर. भारत के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक, जिन्होंने पहली बार दोहरा शतक लगाकर बताया कि भारत में किस क्लास के बल्लेबाज हैं. भारत के क्रिकेट इतिहास में अगर हमें कहें कि महान बल्लेबाजों की गिनती पॉली उमरीगर से शुरू होती है तो गलत नहीं होगा. टेस्ट क्रिकेट में भारत की ओर से एक समय सबसे कामयाब बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने ज्यादातर रिकॉर्ड पॉली उमरीगर के ही तोड़े थे.