Team India : आगामी सीरीज से पहले टीम इंडिया के लिए बैड न्यूज, स्टार बल्लेबाज को लगी चोट
Advertisement
trendingNow12407658

Team India : आगामी सीरीज से पहले टीम इंडिया के लिए बैड न्यूज, स्टार बल्लेबाज को लगी चोट

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव इन दिनों बुची बाबू टूर्नामेंट खेल रहे हैं. हालांकि, तमिलनाडु के खिलाफ हुए एक मैच में वह चोट के चलते बल्लेबाजी करने नहीं उतरे. हाल ही में सूर्यकुमार यादव ने बयान दिया था कि वह भारतीय टेस्ट टीम में अपनी जगह पक्की करने के लिए रेड बॉल क्रिकेट पर फोकस करेंगे.

Team India : आगामी सीरीज से पहले टीम इंडिया के लिए बैड न्यूज, स्टार बल्लेबाज को लगी चोट

Buchi Babhu Tournament 2024 : टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव इन दिनों बुची बाबू टूर्नामेंट खेल रहे हैं. हालांकि, तमिलनाडु के खिलाफ हुए एक मैच में वह चोट के चलते बल्लेबाजी करने नहीं उतरे. हाल ही में सूर्यकुमार यादव ने बयान दिया था कि वह भारतीय टेस्ट टीम में अपनी जगह पक्की करने के लिए रेड बॉल क्रिकेट पर फोकस करेंगे. मुंबई और तमिलनाडु की टीमों के बीच हुए मुकाबले में श्रेयस अय्यर, सरफराज खान फ्लॉप रहे, जबकि सूर्यकुमार यादव ने चोट संबंधित चिंता के कारण बल्लेबाजी नहीं की. इसका नतीजा रहा कि तमिलनाडु की टीम ने मुंबई को 286 रन से हराकर बुची बाबू टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई.

सूर्यकुमार यादव को लगी चोट

मुंबई की टीम 510 रन के असंभव लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथे दिन महज 223 रन पर सिमट गयी, जिसमें शम्स मुलानी ने 68 रन बनाए. तमिलनाडु की टीम के लिए सी ए अच्युत और आर साई किशोर ने तीन-तीन विकेट झटके. भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार ने अपने हाथ में लगी चोट के कारण बल्लेबाजी नहीं की. हालांकि, पता चला है कि यह चोट गंभीर नहीं है क्योंकि वह मुकाबले के बाद ठीक दिख रहे थे और शायद ऐहतियात के तौर पर उन्होंने आराम करने का फैसला किया. 

मुंबई की ऐसी रही बल्लेबाजी

मुंबई ने रात के बिना विकेट गंवाए 6 रन से खेलना शुरू किया. मुशीर खान (40) और दिव्यांश सक्सेना (26) ने पहले विकेट के लिए 60 रन की साझेदारी निभायी. इस भागीदारी का अंत आर सोनू यादव ने दिव्यांश को आउट करके किया. इसके बाद मुंबई के बल्लेबाज कोई भी बड़ी साझेदारी नहीं बना सके. टीम के लिए 40 से ज्यादा रन की सिर्फ दो भागीदारियां बनीं. 

अय्यर-सरफराज रहे फ्लॉप

श्रेयस अय्यर (22) और सिद्धांत आधाथरााव (28) ने तीसरे विकेट के लिए 49 रन जोड़े. मुंबई के कप्तान सरफराज 4 गेंद खेलकर 0 पर आउट हुए. बाद में मुलानी (68) और मोहित अवस्थी (नाबाद शून्य) ने 9वें विकेट के लिए 46 रन जोड़े. मुलानी ने 96 गेंद की पारी में 6 चौके और 2 छक्के जड़े. मुलानी आउट होने वाले 9वें खिलाड़ी रहे. मुंबई की टीम में शामिल भारतीय स्टार खिलाड़ी पहली पारी में भी अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर सके थे. अय्यर ने 2, सूर्यकुमार ने 30 और सरफराज ने 6 रन बनाये थे.

Trending news