IND vs NZ 2nd Test: भारत क्राइस्टचर्च में भी हारा, कीवियों ने 7 विकेट से जीता मैच
Advertisement
trendingNow1648357

IND vs NZ 2nd Test: भारत क्राइस्टचर्च में भी हारा, कीवियों ने 7 विकेट से जीता मैच

India vs New Zealand: न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया का क्राइस्टचर्च में 7 विकेट से हराकर सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली. 

IND vs NZ 2nd Test: भारत क्राइस्टचर्च में भी हारा, कीवियों ने 7 विकेट से जीता मैच

नई दिल्ली: क्राइस्टचर्च में भारत और न्यूजीलैंड (Inida vs New Zealand) के बीच दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया मैच बनाने की मुश्किल कोशिश कर रही है.  टीम इंडिया की दूसरी पारी 124 रन पर सिमट गई और न्यूजीलैंड को 132 रन का टारगेट मिला. इसके बाद मेजबान टीम ने बिना कोई विकेट गंवाए100 पूरे किए लेकिन मैच अपने नाम करने से पहले तीन विकेट गंवा दिए. . Live Scorecard

काइल जैमिसन को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया. उन्होंने मैच की पहली पारी में 5 विकेट और 49 रन की पारी खेली थी. टिम साउदी को प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब मिला. 

न्यूजीलैंड के लिए जीत की औपचारिकता रॉस टेलर (5) और हेनरी निकोल्स (5) ने पूरी की. टॉम लाथम ने 52 रन, टॉम ब्लंडल ने 55 रन बनाया. भारत के लिए उमेश ने एक विकेट और बुमराह ने दो विकेट लिए.  न्यूजीलैंड: 132/3 (36 ओवर)

32वें ओवर में ब्लंडल ने चौका लगाकर अपनी फिफ्टी पूरी की. उन्होंने 108 गेदों में सात चौके और एक छक्का लगाकर अपनी हाफ सेंचरी लगाई.  लेकिन अगले ही ओवर में बुमराह ने ब्लंडल को बोल्ड कर दिया. अंपयार को नो बॉल के बारे में फैसला लेने में समय लगा, लेकिन ब्लंडल को आखिर में जाना ही पड़ा.  न्यूजीलैंड: 121/3 (32.5 ओवर)

31वें ओवर में जसप्रीत बुमराह ने टीम इंडिया को सफलता दिलाई. उन्होंने केन विलियम्सन को रहाणे के हाथों कैच आउट कराया.  विलियम्सन केवल 5 रन बना सके. न्यूजीलैंड: 112/2 (31 ओवर)

टीम इंडिया को पहली सफलता उमेश यादव ने दिलाई. उमेश ने टॉम लाथम को विकेट के पीछे ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया. लाथम ने 52 रन बनाए.  न्यूजीलैंड: 103/1 (28 ओवर)

टॉम लाथम ने 27वें ओवर में अपनी फिफ्टी पूरी करने के साथ न्यूजीलैंड के 100 रन पूरे किए. न्यूजीलैंड: 103/0 (27ओवर)

यह भी पढ़ें: Women T20 Wrold Cup: हमनप्रीत कौर की टीम इतिहास रचने से दो कदम दूर

भारतीय गेंदबाजों की नाकामी जारी रही और 20 ओवर तक न्यूजीलैंड ने  बिना विकेट खोए 74 रन बना लिए थे. न्यूजीलैंड: 74/0 (20 ओवर)

दूसरे सेशन के पहले ही ओवर में  न्यूजीलैंड के 50 रन पूरे हो गए.  बुमराह के इस ओवर में लाथम ने चौका लगाकर अपनी टीम की फिफ्टी पूरी की.  न्यूजीलैंड: 51/0 (16 ओवर)

टीम इंडिया के गेंदबाज लंच तक एक विकेट भी नहीं निकाल सके. पहले सेशन में टॉम लाथम ने 16 और टॉम ब्लंडल ने 23 रन की पारी खेली. न्यूजीलैंड: 46/0 (15 ओवर)

टीम इंडिया की पारी 124 रन पर खत्म
टीम इंडिया का आखिरी विकेट जसप्रीत बुमराह के रूप में गिरा. उन्हें बोल्ट और विलियम्सन ने मिलकर 46वें ओवर में उन्हें रन आउट किया. जडेजा 16 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे.  भारत: 124/10 (46 ओवर)

43वें ओवर में जडेजा का एक कैच छूटा, लेकिन अगली ही गेंद पर मोहम्मद शमी को टॉम ब्लंडल ने डीप फाइन लेग पर साउदी की गेंद पर आउट किया. भारत: 108/9 (42.4 ओवर)

41वें ओवर में जडेजा और शमी ने मिल कर टीम इंडिया का स्कोर 100 रन किया.  भारत: 100/8 (40.1 ओवर)

इसके अगले ओवर में पंत भी हनुमा विहारी की तरह 4 रन बनाकर बोल्ट के शिकार बने. भारत: 99/8 (39.3 ओवर)

इससे पहले दिन के खेल की शुरुआत टीम इंडिया के लिए ऋषभ पंत और हनुमा विहारी ने की. विहारी ने रविवार को 5 रन जबकि पंत ने 1 रन बना लिया था. दिन के तीसरे ही ओवर में हनुमा विहारी (9) को टिम साउदी ने विकेट के पीछे वाटलिंग से कैच कराया. भारत:  97/7  (39 ओवर)

पहले दिन 242 पर आउट करने के बाद न्यूजीलैंड ने पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद बिना कोई विकेट खोए 63 रन बना लिए थे. इसके बाद दूसरे दिन पहले टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 235 रन पर आउट कर 7 रन की बढ़त हासिल की, लेकिन तीसरे सत्र में न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने टीम इंडिया के 90 रन बनते-बनते छह विकेट गिरा दिए. 

टीम इंडिया:  विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य राहणे (उप-कप्तान), मयंक अग्रवाल, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), चेतेश्वर पुजारा, पृथ्वी शॉ, हनुमा विहारी, उमेश यादव.

न्यूजीलैंड टीम : केन विलियम्सन (कप्तान), टॉम ब्लंडल (विकेटकीपर), ट्रेंट बोल्ट, कोलीन डी ग्रांडहोम,  काइल जैमिसन, टॉम लाथम, हेनरी निकोलस, टिम साउदी, रॉस टेलर, नील वेग्नर, बीजे वाटलिंग.

Trending news