INDvsAUS: चौथे दिन बारिश-खराब रोशनी ने ऑस्ट्रेलिया को बचाया, पर हार का खतरा कायम
topStories1hindi486146

INDvsAUS: चौथे दिन बारिश-खराब रोशनी ने ऑस्ट्रेलिया को बचाया, पर हार का खतरा कायम

सिडनी टेस्ट के चौथे दिन केवल 25.2 ओवरों का ही खेल हो सका जिसमें टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 300 रन पर समेट दी. 

INDvsAUS: चौथे दिन बारिश-खराब रोशनी ने ऑस्ट्रेलिया को बचाया, पर हार का खतरा कायम

सिडनी: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे अंतिम टेस्ट मैच के चौथे दिन का तीसरा सत्र भी बारिश और खराब रोशनी के कारण रद्द हो गया और अंपायर को दिन का खेल खत्म घोषित करना पड़ा. इस वजह से दिन भर केवल 25.2 ओवर का खेल हो सका जिसमें टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी समेटने में कामयाब रही.हालांकि आखिरी विकेट के लिए मिचेल स्टार्क (29) और जोश हेजलवुड (21) ने आखिरी विकेट की साझेदारी के लिए अंतिम 14 ओवर में 42 रन जोड़े. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 300 रन होने पर कुलदीप यादव ने हेजलवुड को एलबीडब्ल्यू आउट कर ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी समाप्त की. इसके बाद 322 रन से पिछड़ी ऑस्ट्रेलिया 4 ओवरों में अपने विकेट बचाने में कामयाब रही जिसके बाद खेल नहीं हो सका. ऑस्ट्रेलिया: 6/0 (4 ओवर)


लाइव टीवी

Trending news