IND vs BAN: विराट कोहली ने वापसी से पहले गली क्रिकेट में हाथ आजमाए, देखें VIDEO
India vs Bangladesh: भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत 14 नवंबर को हो रही है.
Trending Photos

नई दिल्ली: बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में रेस्ट करने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) अब वापसी को तैयार हैं. वे अब टीम इंडिया के साथ इंदौर में हैं और अभ्यास में जुटे हुए हैं, जहां 14 नवंबर से पहला टेस्ट (Indore Test) मैच खेला जाना है. विराट कोहली ने इस मैच से दो दिन पहले गली क्रिकेट (Gully Cricket) में हाथ आजमाए. सोशल मीडिया में गली क्रिकेट में उनके हाथ आजमाने के वीडियो वायरल हो रहे हैं.
भारत और बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत 14 नवंबर को हो रही है. यह मैच इंदौर में खेला जाना है. दोनों टीमें इंदौर पहुंच चुकी हैं और मंगलवार को अभ्यास भी किया. इसी दिन विराट कोहली शहर के बिचोली मरदाना इलाके में पहुंच गए. लाल रंग की चेक शर्ट पहने विराट ने यहां बच्चों के साथ गली क्रिकेट (Virat Kohli Gully Cricket) भी खेली.
यह भी पढ़ें: BCCI ने जारी की पहले डे-नाइट टेस्ट की टाइमिंग, जानें क्यों जल्दी शुरू होगा मैच
विराट कोहली वीडियो में बैटिंग करते नजर आ रहे हैं. वे स्क्वेयर कट शॉट खेलते हैं. फिर स्ट्रेट में हवाई शॉट खेलते हैं. विराट कोहली ने आखिरी मैच पिछले महीने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था. वह एक टेस्ट मैच था. विराट अब टेस्ट मैच के जरिये ही मैदान पर वापसी करने जा रहे हैं.
विराट कोहली के पास टेस्ट सीरीज के दौरान सौरव गांगुली, ग्रेग चैपल, स्टीफन फ्लेमिंग और क्रिस गेल को पीछे छोड़ने का मौका होगा. विराट 82 टेस्ट मैचों में 54.77 की औसत से 7066 रन बना चुके हैं. ग्रेग चैपल (7110), स्टीफन फ्लेमिंग (7172), सौरव गांगुली (7212) और क्रिस गेल (7214), विराट से ज्यादा आगे नहीं हैं.
यह भी पढ़ें: दीपक चाहर की जादुई गेंदबाजी, 48 घंटे में दूसरी बार ली हैट्रिक
भारतीय टेस्ट टीम इस प्रकार है. टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋद्धिमान साहा, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, इशांत शर्मा, शुभमन गिल और ऋषभ पंत.
More Stories