INDWvENGW: कप्तान स्मृति बोलीं, इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज जीतना हमारा टारगेट
Advertisement
trendingNow1503449

INDWvENGW: कप्तान स्मृति बोलीं, इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज जीतना हमारा टारगेट

चयनकर्ताओं ने चोटिल हरमनप्रीत कौर की जगह मंधाना को इस सीरीज के लिए टीम का कप्तान बनाया है.

भारतीय टीम इंग्लैंड के साथ तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी. (फोटो साभार: Twitter/BCCI Women)

गुवाहाटी: भारतीय महिला क्रिकेट टीम टी-20 कप्तान स्मृति मंधाना ने कहा है कि इंग्लैंड खिलाफ सीरीज जीतना टीम का प्रमुख लक्ष्य है. भारतीय टीम सोमवार से यहां इंग्लैंड के साथ तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इस सीरीज के लिए कई युवा खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है.

मंधाना ने मैच की पूर्वसंध्या पर कहा, "हमारी नजर सीरीज जीतने पर है ना कि केवल नए चेहरों को मौका देने पर. हम सीरीज जीतने के लिए खेलने जा रहे हैं. हमारा पहला लक्ष्य ही सीरीज अपने नाम करने की है और अगर हम इसमें सफल होते हैं तो विश्व कप के लिए भी नए चेहरों को मौका दिया जाएगा."

चयनकर्ताओं ने चोटिल हरमनप्रीत कौर की जगह मंधाना को इस सीरीज के लिए टीम का कप्तान बनाया है. शानदार फार्म में चल रही स्मृति पिछले महीने आईसीसी महिला रैंकिंग में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी बनी थीं.

उन्होंने कहा, "एक बल्लेबाज के रूप में सबसे महत्वपूर्ण आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल करना है. निश्चित तौर पर यह मेरे लिए छोटे लक्ष्यों में से एक है लेकिन निश्चित तौर पर मेरा बड़ा लक्ष्य विश्व कप जीतना है."

मंधाना ने कहा कि उन्होंने पहले ही टी-20 विश्व कप के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं और अगले छह से आठ महीने में टीम के संयोजन को लेकर काफी कुछ तय हो जाएगा. महिला टी-20 विश्व कप का आयोजन आस्ट्रेलिया में अगले साल 21 फरवरी से आठ मार्च तक किया जाएगा.

कप्तान ने कहा, "मैंने और रमन सर (कोच डब्ल्यूवी रमन) ने उन चीजों पर बात की जिनकी कमी न्यूजीलैंड दौरे पर खली. इसलिए यह काफी रोमांचक समय है क्योंकि हमारे पास इतनी युवा टीम है. हमें यह देखने के लिए छह से आठ महीने इंतजार करना होगा कि सभी खिलाड़ी कहां हैं."

(इनपुट-आईएएनएस)

 

Trending news