INDvsWI: वेस्टइंडीज ने टेस्ट मैच से ठीक पहले टीम में किया बदलाव, कीमो पॉल बाहर
Advertisement
trendingNow1565676

INDvsWI: वेस्टइंडीज ने टेस्ट मैच से ठीक पहले टीम में किया बदलाव, कीमो पॉल बाहर

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच गुरुवार को शुरू हो रहा है. यह मैच एंटीगा में खेला जाएगा.

वेस्टइंडीज के क्रिकेटर प्रैक्टिस सेशन से पहले फुटबॉल खेलते हुए. (फोटो: PTI)

एंटीगा: वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ (India vs West Indies) गुरुवार से होने वाले पहले टेस्ट मैच से पहले अपनी टीम में एक बदलाव किया है. वेस्टइंडीज के चयनकर्ताओं को ऑलराउंडर कीमो पॉल (Keemo Paul) की चोट की वजह से ऐसा करना पड़ा है. कीमो पॉल टीम से बाहर कर दिए गए हैं. 21 साल के कीमो पॉल तीन टेस्ट, 12 वनडे और 16 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. पॉल तेज गेंदबाज हैं, जो निचले क्रम पर उपयोगी बैटिंग कर सकते हैं. 

वेस्टइंडीज (West Indies) की अंतिरिम चयनसमिति ने बुधवार को बताया कि कीमो पॉल को एड़ी की चोट की वजह से टीम से बाहर होना पड़ा है. उनकी जगह मिगुएल कमिंस (Miguel Cummins) को टीम में शामिल किया गया है. 28 साल के कमिंस स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज हैं. वे 13 टेस्ट और 11 वनडे मैच खेल चुके हैं. कमिंस ने तीन साल पहले भारत के ही खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेला था. 

यह भी पढ़ें: Ashes: इंग्लैंड के जेसन रॉय के सिर में लगी चोट, टीम से बाहर होने का खतरा

भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच अब तक 71 साल में 96 टेस्ट मैच खेले गए हैं. इनमें से विंडीज ने 30 और भारत ने 20 मैच जीते हैं. बाकी 46 मैच ड्रॉ रहे हैं. ओवरऑल रिकॉर्ड में कैरीबियाई टीम का पलड़ा भारी है. दूसरी ओर, भारतीय टीम वेस्टइंडीज से 17 साल से एक भी टेस्ट मैच नहीं हारी है. 

दोनों टीमें इस प्रकार हैं: 
वेस्टइंडीज:
जेसन होल्डर (कप्तान), क्रेग ब्रैथवेट, डैरेन ब्रावो, शमर ब्रूक्स, जॉन कैम्पबेल, रोस्टन चेस, रहकीम कॉर्नवॉल, शेन डाउरिच, शैनन गेब्रियल, शिमरोन हेटमायर, शाई होप, मिगुएल कमिंस, केमार रोच.

भारत: विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप कप्तान), मयंक अग्रवाल, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, रिद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव.

Trending news