INDvsNZ: शिखर धवन ने कहा, शॉ और गिल का टीम इंडिया में शामिल होना दे रहा यह संकेत
topStories1hindi492386

INDvsNZ: शिखर धवन ने कहा, शॉ और गिल का टीम इंडिया में शामिल होना दे रहा यह संकेत

शिखर धवन का मानना है कि नए खिलाड़ियों का टीम इंडिया में शामिल होने टीम के लिए अच्छी बात है. 

INDvsNZ: शिखर धवन ने कहा, शॉ और गिल का टीम इंडिया में शामिल होना दे रहा यह संकेत

माउंट मोउनगुई:  सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने शुक्रवार को कहा कि पृथ्वी शॉ और शुभमान गिल के टीम इंडिया में आने से साबित हो गया है कि आगामी प्रतिभाएं तेजी से ‘परिपक्व’ हो रही हैं और इससे टीम के भीतर प्रतिस्पर्धा बढ़ी है. शॉ ने अक्तूबर में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया जबकि गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मौजूदा वनडे सीरीज में टीम में जगह बनाई है. दोनों बल्लेबाजों ने एक साल पहले न्यूजीलैंड में भारत की अंडर 19 विश्व कप जीत में अहम भूमिका निभाई.


लाइव टीवी

Trending news