INDvsNZ: नेपियर में अजीब वजह से रुका खेल, अंपायरों को भी याद नहीं ऐसा पहले कब हुआ था
topStories1hindi491767

INDvsNZ: नेपियर में अजीब वजह से रुका खेल, अंपायरों को भी याद नहीं ऐसा पहले कब हुआ था

नेपियर वनडे में  एक अनोखा वाक्या हुआ जब सूरज की रोशनी के कारण खेल को रोक दिया गया. 

INDvsNZ: नेपियर में अजीब वजह से रुका खेल, अंपायरों को भी याद नहीं ऐसा पहले कब हुआ था

नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड के बीच नेपियर में पांच वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच चल रहा है. टीम इंडिया को जीत के लिए 158 रनों का लक्ष्य मिला है. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए पहले 10 ओवर में टीम इंडिया ने एक विकेट के नुकसान पर 43 रन बना लिए थे. ऐसा में एक अनोखा वाक्या हुआ जो क्रिकेट इतिहास शायद ही कभी हुआ हो. कम से कम अंपायर को तो याद नहीं कि ऐसा कब हुआ था. अंपायर को खेल केवल इस वजह से रोकना पड़ा की नेपियर में ढलते सूरज की रोशनी सीधे बल्लेबाजों की आंखों में पड़ रही थी जिससे वे गेंद देख नहीं पा रहे थे. 


लाइव टीवी

Trending news