IPL-12: विराट कोहली के सामने दिल्ली की चुनौती, एक हार भी कर देगी प्लेऑफ से बाहर
Advertisement

IPL-12: विराट कोहली के सामने दिल्ली की चुनौती, एक हार भी कर देगी प्लेऑफ से बाहर

बेंगलुरू और दिल्ली के बीच रविवार शाम 4 बजे से फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में मुकाबला होगा. 

IPL-12: विराट कोहली के सामने दिल्ली की चुनौती, एक हार भी कर देगी प्लेऑफ से बाहर

नई दिल्ली: इंडियन टी20 लीग (आईपीएल) में जीत की हैट्रिक लगा चुकी बेंगलुरू के सामने रविवार को दिल्ली की चुनौती होगी. दिल्ली (Delhi Capitals) की टीम बेंगलुरू के साथ होने वाले इस मैच को जीतकर प्लेऑफ में लगभग अपना स्थान पक्का करना चाहेगी. दूसरी ओर, विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी वाली बेंगलुरू भी जीत का लय बनाए रखना चाहेगी. उसे प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए अपने बाकी तीनों मैच जीतने जरूरी हैं. अभी उसके 11 मैचों में चार जीत से आठ अंक हैं. दिल्ली इस समय 11 मैचों में सात जीत के साथ 14 अंकों के साथ अंकतालिका में तीसरे नंबर पर है. यह बेंगलुरू और दिल्ली का टूर्नामेंट में दूसरा मैच होगा. पहला मैच दिल्ली ने जीता था. 

बेंगलुरू (Royal Challengers Bangalore) ने पिछले मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब को अपने घर में 17 रन से हराया है. इस मैच में एबी डिविलियर्स ने 82 रन बनाए थे. बेंगलुरू को एक बार फिर उनसे ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी. विराट कोहली भी अच्छी फॉर्म में हैं. टीम की चिंता बल्लेबाजी से ज्यादा गेंदबाजी है. डेल स्टेन के आने से टीम को ताकत मिली थी. लेकिन वे भी चोटिल होकर लौट चुके हैं. इंग्लैंड के मोईन अली के स्वदेश लौटने से भी बेंगलुरू को झटका लगा है. वे विश्व कप की तैयारी के लिए इंग्लैंड लौट गए हैं. 

यह भी पढ़ें: IPL-12: आज थम सकती है राजस्थान की खिताबी रेस, हैदराबाद से ‘करो या मरो’ का मुकाबला

दूसरी तरफ दिल्ली ने अपने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स को उसके घर में छह विकेट से हराया है. दिल्ली के लिए शिखर धवन, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, कॉलिन इंग्राम बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. टीम की गेंदबाजी भी बेहतरीन है. उसके पास कैगिसो रबाडा के रूप में बेहद आक्रामक और सटीक गेंदबाज मौजूद है. क्रिस मॉरिस, इशांत शर्मा भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. स्पिन आक्रमण की जिम्मेदारी अक्षर पटेल, अमित मिश्रा, संदीप लामिछाने और राहुत तेवतिया में से कोई दो संभालेंगे. 

दोनों टीमें इस प्रकार हैं. दिल्ली: श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), पृथ्वी शॉ, अमित मिश्रा, आवेश खान, राहुल तेवतिया, जयंत यादव, कॉलिन मुनरो, क्रिस मॉरिस, कैगिसो रबाडा, संदीप लामिछाने, शिखर धवन, हनुमा विहारी, अक्षर पटेल, इशांत शर्मा, अंकुश बैंस, नाथू सिंह, कॉलिन इंग्राम, शेरफेन रदरफोर्ड,

बेंगलुरू: विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, पार्थिव पटेल, मार्कस स्टोइनिस, शिमरोन हेटमायर, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, हेनरिक क्लासेन, कोलिन डी ग्रैंडहोम, पवन नेगी, टिम साउदी, अक्षदीप नाथ, मिलिंद कुमार, गुरकीरत सिंह, प्रार्थना रे बर्मन, कुलवंत खेजरोलिया, नवदीप सैनी, कीमो पॉल, जलज सक्सेना. 

(इनपुट: आईएएनएस)

Trending news