IPL-12: बारिश के बाद शुरू हुआ मैच, बेंगलुरु ने राजस्थान को दिया 63 रन का टारगेट
topStories1hindi521978

IPL-12: बारिश के बाद शुरू हुआ मैच, बेंगलुरु ने राजस्थान को दिया 63 रन का टारगेट

यह राजस्थान या बेंगलुरू का आईपीएल-12 में दूसरा मुकाबला है. पहला मुकाबला राजस्थान की टीम ने जीता था. 

IPL-12: बारिश के बाद शुरू हुआ मैच, बेंगलुरु ने राजस्थान को दिया 63 रन का टारगेट

बेंगलुरु: श्रेयस गोपाल की हैट्रिक की मदद से राजस्थान रॉयल्स ने बारिश के कारण पांच ओवर प्रति टीम किये गए आईपीएल के मैच में राजस्थान रॉयल्स के सात विकेट 62 रन पर उखाड़ दिये. लगातार बारिश के कारण अंपायरों ने दो बार पिच का मुआयना किया और आखिर में साढे तीन घंटे के विलंब से रात 11:26 बजे से प्रति ओवर पांच-पांच टीम का मैच कराने का फैसला लिया.


लाइव टीवी

Trending news