IPL की ‘मिस्ट्री गर्ल’ बनने के बाद परेशान हैं दीपिका, मेंटल टॉर्चर की हो रहीं शिकार
Advertisement
trendingNow1526279

IPL की ‘मिस्ट्री गर्ल’ बनने के बाद परेशान हैं दीपिका, मेंटल टॉर्चर की हो रहीं शिकार

दीपिका ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘मेरा नाम दीपिका घोष है और शायद यही एक बात है, जो मेरे बारे मे 100% सही कही गई है.’

दीपिका घोष आईपीएल के एक मैच के दौरान बेंगलुरू की टीम को चीयर करती हुई नजर आई थीं. (फोटो साभार: Instagram/Deeghose)

नई दिल्ली: इंडियन टी20 लीग (आईपीएल) में विराट कोहली की बेंगलुरू (Royal Challengers Bangalore) की टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई और आठ टीमों में सबसे नीचे रही. हालांकि, इस टीम ने चार मई को लीग में अपने सफर का अंत जीत से किया. इसी मैच में दीपिका नामक प्रशंसक टीवी पर बेंगलुरू को चीयर करती नजर आईं. जैसे ही उन्हें टीवी पर दिखाया गया, उसके कुछ घंटे के भीतर वे आरसीबी फैनगर्ल (RCB Fangirl) के नाम से मशहूर हो गईं. रातों-रात उनके फॉलोअर बढ़ गए. लेकिन अब यही फॉलोअर उनका सिरदर्द बन गए है. 

दीपिका ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिखकर अपनी परेशानी शेयर की है. उन्होंने माना किया है कि जिंदगी पहले जैसी नहीं रही. वे इस बात से निराश हैं कि अब दुनिया में उन्हें सिर्फ बेंगलुरू की प्रशंसक के तौर पर देखा जा रहा है. जबकि, सच यह है कि वे इससे ज्यादा भी और कुछ हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘मेरा नाम दीपिका घोष है और शायद यही एक बात है, जो मेरे बारे मे 100% सही कही गई है.’

यह भी पढ़ें: IPL-12: मुंबई के ड्रेसिंग-रूम में लिखे थे जीत के ‘मंत्र’, जो थके-हारे खिलाड़ी को ताकत देते थे

दीपिका ने लिखा, ‘इस सब की शुरुआत बेंगलुरू और हैदराबाद के बीच एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मैच से हुई. मैं बहुत पहले से अपने परिवार के साथ आईपीएल मैच देखने जाती रही हूं. मुझे नहीं पता था कि कैमरे में आना मेरी जिंदगी बदल देगा. मैं किसी तरह की पहचान नहीं चाहती और न ही मैं यह गिनना चाहती हूं कि मैं कितनी बार कैमरे पर आई. मैं कोई सेलेब्रिटी नहीं हूं. एक आम लड़की हूं जो उस मैच का लुत्फ ले रही थी.’ 

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 

My name is Deepika Ghose & that is probably the only thing that is being said about me which is 100% TRUE. It all started on the Saturday of the RCBxSRH IPL match. I have been attending RCB matches for many years. It has become a family tradition to watch, cheer and support our Bengaluru team. When we went for the match on May 4th, I did not expect it to be different. I did not want any recognition or realise the number of times that I was on camera. I am no celebrity, just an ordinary girl who was enjoying the match. I did nothing to warrant the kind of attention that ensued after the TV images appeared & I certainly did not seek it. I have much to be proud of - I am a kind, artistic & hardworking woman. I am well educated, well-travelled and well loved by my friends and family. I have many talents and have excelled at my work as a stylist and as a dancer/teacher/entrepreneur. I do NOT consider being seen on TV at an IPL match an achievement. Many people ask me how my life has changed. It has NOT! The only thing that has changed is the number of my Instagram followers. I am as much in shock as all of you. While I am grateful for the love, I am disturbed by the unnecessary negativity. It has been an extreme case of abuse, trauma and mental torture. I am confused as to how people found my name/profile. My identity, privacy & life have been hacked in an instant. A lot of the overnight followers are men who have used this platform to be crude, vulgar, vicious & entirely disrespectful. Even more shocking is the hate I have received from women. How quick & cruel you have been to say mean things to & about me without even knowing me. I AM ONE OF YOU! The world desperately needs more women supporting & uplifting each other. I am appalled by how I have been judged & condemned instead of being given a compassionate hearing. Stop & think about how it is as a girl to have been subjected to this unwanted attention. So many people have asked me why they should follow me - and you are right to question this. Now that this has happened, I am going to turn this into something genuine, meaningful & fabulous. Yes, I am #theRCBgirl but I am SO MUCH MORE THAN THAT.

A post shared by deepika (@deeghose) on

दीपिका ने आगे लिखा, कैमरे पर आने के बाद उन्हें जो प्यार मिला उसके लिए वे शुक्रगुजार हैं. लेकिन वे साथ ही गैरजरूरी नकारात्मकता की वजह से परेशान भी हैं. उन्होंने कहा, ‘यह मेरे लिए गालियों, प्रताड़ना और मानिसक प्रताड़ना का मुद्दा बन गया है. मुझे समझ नहीं आता कि लोगों ने कैसे मेरा नाम और प्रोफाइल ढूंढ़ ली.’

उन्होंने कहा, ‘मेरी पहचान, निजता और जिंदगी अचानक से हैक हो गई. रात भर में कई ऐसे पुरुष प्रशंसक मेरे सामने आए जो सामाजिक मंच पर मुझसे अश्ष्टि, भद्दा, निंदनीय और बदतमीजी वाला व्यवहार कर रहे हैं.’ उन्होंने कहा, ‘इन सभी से ज्यादा हैरानी वाली बात यह है कि मुझे एक महिला के द्वारा नफरत का शिकार होना पड़ा. आप इतनी जल्दी और बुरे तरीके से मेरे बारे में मुझे जाने बिना कैसे ऐसी बातें बोल सकती हैं. मैं आप में से एक हूं.’

Trending news