IPL 2019: मेरा ध्यान आईपीएल पर, विश्व कप के बारे में नहीं सोच रहा: दिनेश कार्तिक
Advertisement

IPL 2019: मेरा ध्यान आईपीएल पर, विश्व कप के बारे में नहीं सोच रहा: दिनेश कार्तिक

दिनेश कार्तिक उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक हैं, जो आईपीएल में पांच से अधिक टीमों से खेल चुके हैं. 

33 साल के दिनेश कार्तिक कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान हैं. (फोटो: IANS)

कोलकाता: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण (IPL 2019) को कुछ खिलाड़ियों के लिए विश्व कप से पहले टिकट पाने के मौके के तौर पर भी देखा जा रहा है. इन खिलाड़ियों में भारत के दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) भी शामिल हैं. उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज के दौरान टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया था. कार्तिक को बाहर किया जाना उनके विश्व कप ( World Cup 2019) की उम्मीदों के लिए झटका भी कहा गया. हालांकि, कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) के असिस्टेंट कोच साइमन कैटिच (Simon Katich) को लगता है कि कार्तिक आईपीएल में मैच जिताकर टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं. 

कोलकाता नाइटराइडर्स को आईपीएल (Indian Premier League) में रविवार को घरेलू मैदान ईडन गार्डन पर सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) से भिड़ना है.  कार्तिक ने इस मैच से एक दिन पहले कहा, ‘विश्व कप के बारे में जितना कम सोचूं, मेरे लिए उतना ही अच्छा है. मेरे लिए सबसे अहम कोलकाता के लिए अच्छा खेलना और टीम का अच्छा प्रदर्शन है. मुझे उम्मीद है कि विश्व कप का रास्ता अपने आप खुलेगा.’ 

यह भी पढ़ें: IPL 2019: चेन्नई से हार के बावजूद विराट कोहली ने जताई खुशी, कहा- इस कारण से खुश हूं

तमिलनाडु के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने कहा, "मेरे जैसे खिलाड़ी के लिए हर आईपीएल अहम है. इस साल का आईपीएल भी काफी महत्वपूर्ण है.’ यह पूछने पर कि क्या वे टीम के लिए फिनिशर की भूमिका निभाना चाहेंगे, उन्होंने कहा, ‘पिछले साल काफी मैच थे और मैं 17वें ओवर तक बल्लेबाजी करने उतरा. यदि मुझे अधिक ओवर मिले तो अपना हुनर दिखाने का अच्छा मौका मिलेगा.’ 

33 साल के दिनेश कार्तिक उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक हैं, जो आईपीएल में पांच से अधिक टीमों से खेल चुके हैं. वे 2008–2010 तक और 2014 में भी दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम में शामिल थे. साल 2011 में किंग्स इलेवन पंजाब और 2012-13 में मुंबई इंडियंस के लिए खेले. कार्तिक इसके बाद 2015 में विराट कोहली की टीम रॉय चैलेंजर्स बेंगलुरू का हिस्सा रहे. अगले दो साल वे गुजरात लायंस के लिए मैदान पर उतरे. साल 2018 से वे कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान हैं. 

(आईएएनएस)

Trending news