IPL 2020: इंग्लैंड के टॉम करेन ने कोहली और रोहित को दी चेतावनी, कही यह बात
Advertisement
trendingNow1645815

IPL 2020: इंग्लैंड के टॉम करेन ने कोहली और रोहित को दी चेतावनी, कही यह बात

Indian Premier League: टॉम करेन आईपीएल की पहली चैंपियन राजस्थान रॉयल्स की टीम में नजर आएंगे. 

IPL 2020: इंग्लैंड के टॉम करेन ने कोहली और रोहित को दी चेतावनी, कही यह बात

नई दिल्ली: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज टॉम करैन (Tom Curran) ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दमदार प्रदर्शन कर दुनियाभर के बल्लेबाजों के लिए चेतावनी जारी कर दी है. अब उनकी नजरें इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के विकटों पर हैं. टॉम करेन आईपीएल की पहली चैंपियन राजस्थान रॉयल्स की टीम में नजर आएंगे. 

टॉम करेन ने कहा कि वे कोहली और रोहित दोनों के प्रशंसक हैं. लेकिन जब हाथ में गेंद होगी तो वे इन दोनों को अपनी योग्यता से आउट करने की कोशिश करेंगे. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि वे (रोहित-कोहली) विश्व स्तर के खिलाड़ी हैं. एक गेंदबाज के तौर पर यह मेरे लिए अपनी रणनीति लागू करने और उनके बजाए अपनी योग्यताओं पर ध्यान देने की बात है. यह शानदार चुनौती होगी, जिसके लिए मैं तैयार हूं.’

यह भी पढ़ें: नीशम ने सचिन का गलत नाम लेने पर ट्रंप को किया Troll, कहा- नफरत के और भी कारण हैं 

टॉम से जब पूछा गया कि क्या वे आईपीएल को टी20 विश्व कप की तैयारी के लिहाज से मंच के तौर पर देख रहे हैं? तो उन्होंने कहा, ‘मैं क्रिकेट में कोई भी मैच खेलूं, मुझे लगता है कि उसका प्रभाव पड़ता है, बड़ा हो या छोटा. मैं ज्यादा आगे की नहीं सोच रहा और एक बार में एक मैच पर ही ध्यान देना चाहता हूं. मेरी कोशिश रहती है कि मैं जब भी मैदान पर उतरूं तो अपने अंदर सुधार कर सकूं.’

यह भी पढ़ें: 16 साल की शेफाली T20 वर्ल्ड कप में बरसा रहीं छक्के, ICC ने कहा- सुपरस्टार, देखें VIDEO

टॉम करेन आईपीएल में स्टीव स्मिथ, बेन स्टोक्स और जोस बटलर के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करेंगे. करेन को लगता है कि यह उनके लिए अच्छा मंच होगा कि वे विश्व स्तर के खिलाड़ियों के साथ रहकर सीख सकें. उन्होंने कहा, ‘यह मेरे लिए शानदार अनुभव होगा. मैं उनके खिलाफ खेला हूं और उन्हें बहुत अच्छे से जानता हूं. मैं उनके साथ खेलने और रॉयल्स के लिए मैच जीतने को तैयार हूं.’

टॉम करेन मुख्य तौर पर गेंदबाज हैं लेकिन वे निचले क्रम में अच्छी बल्लेबाजी भी करते हैं. उनसे जब पूछा गया कि वह मौजूदा समय के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर में से एक बेन स्टोक्स का अनुकरण करने की कोशिश करेंगे, तो उन्होंने कहा कि वे स्टोक्स के मुरीद हैं. 

टॉम करने ने कहा, ‘मैं स्टोक्स को एक अच्छे इंसान के रूप में जानता हूं. ईमानदारी से कहूं तो वे जिस तरह से अभ्यास करते हैं, वो शायद ही कोई और करता हो. इस तरह के महान खिलाड़ी के साथ रहना शानदार है.’ टॉम से जब पूछा गया कि क्या इंग्लैंड दूसरी बार टी20 विश्व कप जीत सकती है तो इस खिलाड़ी ने कहा, ‘बिल्कुल, ऐसा कोई कारण नहीं है जिससे मैं कहूं कि हम विश्व कप नहीं जीत सकते. हमारे पास कुछ शानदार खिलाड़ी हैं और उन्होंने काफी टी-20 क्रिकेट खेली है. इसलिए हम इसके लिए तैयार हैं.’

Trending news