Team India: टेस्ट टीम से एक बार फिर इग्नोर किया गया ये दिग्गज खिलाड़ी, 2 साल से नहीं मिल रहा मौका
Advertisement
trendingNow11986752

Team India: टेस्ट टीम से एक बार फिर इग्नोर किया गया ये दिग्गज खिलाड़ी, 2 साल से नहीं मिल रहा मौका

India vs South Africa: अजीत अगरकर की अगुवाई वाली BCCI की सेलेक्शन कमिटी ने गुरुवार को साउथ अफ्रीका के दौरे के लिए टेस्ट, वनडे और टी20 टीम का ऐलान कर दिया है. साउथ अफ्रीका के दौरे पर टीम इंडिया को तीन टी20 इंटरनेशनल, तीन वनडे इंटरनेशनल और दो टेस्ट मैच खेलने हैं. 

Team India: टेस्ट टीम से एक बार फिर इग्नोर किया गया ये दिग्गज खिलाड़ी, 2 साल से नहीं मिल रहा मौका

India Tour of South Africa: अजीत अगरकर की अगुवाई वाली BCCI की सेलेक्शन कमिटी ने गुरुवार को साउथ अफ्रीका के दौरे के लिए टेस्ट, वनडे और टी20 टीम का ऐलान कर दिया है. साउथ अफ्रीका के दौरे पर टीम इंडिया को तीन टी20 इंटरनेशनल, तीन वनडे इंटरनेशनल और दो टेस्ट मैच खेलने हैं. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज 10 दिसंबर से 14 दिसंबर तक खेली जाएगी. दोनों देशों के बीच इसके बाद तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज खेली जाएगी. वनडे इंटरनेशनल सीरीज 17 दिसंबर से 21 दिसंबर तक खेली जाएगी. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज 26 दिसंबर से 7 जनवरी तक खेली जाएगी.

टेस्ट टीम से एक बार फिर इग्नोर किया गया ये दिग्गज खिलाड़ी

दिग्गज तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा को एक बार फिर सेलेक्टर्स ने इग्नोर किया है. ईशांत शर्मा को 2 साल से भारतीय टेस्ट टीम में मौका नहीं मिल रहा है. अब टीम इंडिया की पसंद मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह जैसे तेज गेंदबाजों की तिकड़ी बन चुकी है. इसके अलावा चौथे तेज गेंदबाज के तौर पर शार्दुल ठाकुर भारतीय टीम मैनेजमेंट के फेवरेट बन चुके हैं. शार्दुल ठाकुर बैटिंग और बॉलिंग से टीम इंडिया को मजबूती देते हैं. 

2 साल से नहीं मिल रहा मौका

ईशांत शर्मा को 2 साल से भारतीय टेस्ट टीम में मौका नहीं मिल रहा है. ईशांत शर्मा आखिरी बार न्यूजीलैंड के खिलाफ नवंबर 2021 में खेले गए कानपुर टेस्ट में नजर आए थे. उस मैच में वह एक भी विकेट हासिल नहीं कर पाए थे. अगस्त 2021 में इंग्लैंड दौरे पर ईशांत शर्मा की करियर की उल्टी गिनती पहले ही शुरू हो चुकी थी, जब उन्होंने 3 टेस्ट मैचों में सिर्फ 5 विकेट ही झटके थे. न्यूजीलैंड के खिलाफ नवंबर 2021 में खेले गए कानपुर टेस्ट के बाद ईशांत शर्मा को फिर कभी टीम इंडिया में खेलने का मौका नहीं दिया गया है. 

311 विकेट ले चुके हैं ईशांत शर्मा

ईशांत शर्मा टीम इंडिया के लिए 105 टेस्ट मैच खेल चुके हैं, जिसमें वह 311 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. सीनियर तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने अपने करियर की शुरुआत साल 2007 में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच से शुरू की थी और उसी के अगले महीने ईशांत को वनडे में डेब्यू करने का मौका मिला. ईशांत अब तक 80 वनडे मैच खेल चुके हैं, जिसमें वो 115 विकेट चटकाने में सफल रहे हैं.

साउथ अफ्रीका के दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम 

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, मोहम्मद शमी और प्रसिद्ध कृष्णा.

Trending news