केदार जाधव ने शेयर की धोनी-धवन के साथ तस्वीर, फैन्स बोले- हार्दिक-राहुल के जख्मों पर नमक!
topStories1hindi489028

केदार जाधव ने शेयर की धोनी-धवन के साथ तस्वीर, फैन्स बोले- हार्दिक-राहुल के जख्मों पर नमक!

केदार जाधव ने चाय पीते हुए एमएस धोनी और शिखर धवन के साथ एक तस्वीर शेयर की है. इस पर फैन्स ने हार्दिक पांड्या और केएल राहुल को ट्रोल कर दिया है.

केदार जाधव ने शेयर की धोनी-धवन के साथ तस्वीर, फैन्स बोले- हार्दिक-राहुल के जख्मों पर नमक!

नई दिल्ली: हार्दिक पांड्या और केएल राहुल विवादित टिप्पणी के कारण मुश्किल में फंसे हुए हैं. दोनों खिलाड़ी फिलहाल निलंबित चल रहे हैं. इसके बावजूद लोग इन दोनों को लगातार ट्रोल कर रहे हैं. लोगों को एक ऐसा ही मौका केदार जाधव की तस्वीर ने दे दिया. उनकी इस तस्वीर पर लोगों ने कमेंट किया, ‘हार्दिक और राहुल के जख्मों पर नमक... अच्छा चाय छिड़क रहे हो.’


लाइव टीवी

Trending news