IPL 2024: 2012 और 2014 वाला करिश्मा फिर दोहराने को तैयार KKR, 10 साल का सूखा इस बार होगा खत्म!
Advertisement
trendingNow12247254

IPL 2024: 2012 और 2014 वाला करिश्मा फिर दोहराने को तैयार KKR, 10 साल का सूखा इस बार होगा खत्म!

गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होने वाले आईपीएल 2024 के 63वें मैच में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी, जिसके चलते यह मैच रद्द करना पड़ा. इस मैच से मिले 1 अंक से KKR को फायदा ही हुआ और टीम ने टॉप-2 में अपनी जगह पक्की कर ली.

IPL 2024: 2012 और 2014 वाला करिश्मा फिर दोहराने को तैयार KKR, 10 साल का सूखा इस बार होगा खत्म!

Kolkata Knight Riders IPL 2024: गौतम गंभीर की मेंटरशिप और श्रेसय अय्यर की कप्तानी में शाहरुख खान की कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 में कमाल कर दिया है. केकेआर इस सीजन प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी और अब टॉप-2 में भी जगह पक्की कर ली है. टीम के 13 मैचों में 19 अंक हैं. KKR के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए फैंस को उससे खिताब जीतने की उम्मीदें होने लगी हैं. हों भी क्यों न, आखिरी बार केकेआर 10 साल पहले यानी 2014 में आईपीएल ट्रॉफी जीती थी. अब इस सीजन टॉप-2 में जगह पक्की होने के साथ ही केकेआर की टीम के साथ एक संयोग भी जुड़ गया है, जिससे उसके ट्रॉफी जीतने के चांस ज्यादा नजर आ रहे हैं.

सिर्फ तीसरी बार KKR ने किया ऐसा

गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच इस सीजन का 63वां मुकाबला रद्द हुआ. शुभमन गिल की गुजरात के लिए भले ही यह अच्छा नहीं रहा, क्योंकि टीम प्लेऑफ से बाहर हो गई, लेकिन केकेआर को इससे जबरदस्त फायदा मिला. KKR ने टॉप-2 में जगह पक्की कर ली. ऐसा सिर्फ आईपीएल इतिहास में तीसरी बार हुआ है, जब KKR ने टॉप-2 की बर्थ कन्फर्म की है. बचे हुए आखिरी मैच में कोलकाता को हार भी मिलती है तो भी टीम पहले या दूसरे पायदान पर ही रहने वाली है.

10 साल का सूखा अब होगा खत्म!

KKR की टीम ने जैसे ही टॉप-2 में  जगह पक्की की तो उसके साथ एक बड़ा संयोग जुड़ गया. दरअसल, कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने इस सीजन से पहले सिर्फ 2 बार पॉइंट्स टेबल में टॉप-2 में फिनिश किया है और दोनों ही बार टीम ट्रॉफी जीतने में भी कामयाब रही है. जी हां, 2012 और 2014 में गौतम गंभीर की कप्तानी में KKR चैंपियन बनी थी. 2012 में कोलकाता की टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर रही थी, जबकि 2014 में भी टीम इसी नंबर पर थी.

गंभीर की वापसी से चमकी किस्मत?

बता दें कि आईपीएल 2024 से पहले गौतम गंभीर की अपनी होम टीम कोलकाता नाइट राइडर्स में बताउत मेंटर वापसी हुई. इससे पहले पिछले दो सीजन में वह लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा थे और वहां बतौर मेंटर ही अपनी सेवाएं दे रहे थे. इस बार गंभीर के साथ आने से KKR ने शानदार प्रदर्शन किया है और ट्रॉफी भी ज्यादा दूर नहीं है. टॉप-2 में रहने से KKR को फायदा यह यह है कि यदि टीम क्वालीफायर-1 में हार जाती है तो उसे फाइनल में जाने का एक और मौका मिलेगा. हालांकि, टीम की नजरें क्वालीफायर-1 जीतकर सीधा खिताबी मैच का टिकट कटाने पर होंगी.

Trending news