IND vs BAN T20 World Cup Live: भारत ने बांग्लादेश को 50 रन से रौंदा, कुलदीप-बुमराह और हार्दिक का कमाल
Advertisement
trendingNow12303823

IND vs BAN T20 World Cup Live: भारत ने बांग्लादेश को 50 रन से रौंदा, कुलदीप-बुमराह और हार्दिक का कमाल

IND vs BAN T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 राउंड में शनिवार (22 जून) को भारत ने बांग्लादेश को 50 रन से हरा दिया.. दोनों टीमों के बीच यह मैच एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला गया.

IND vs BAN T20 World Cup Live: भारत ने बांग्लादेश को 50 रन से रौंदा, कुलदीप-बुमराह और हार्दिक का कमाल
LIVE Blog

India vs Bangladesh T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 राउंड में शनिवार (22 जून) को भारत ने बांग्लादेश को 50 रन से हरा दिया. दोनों टीमों के बीच यह मैच एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला गया. टीम इंडिया ने सुपर-8 में लगातार दूसरी जीत हासिल की. उसने इस जीत के साथ ही सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. भारत ने इससे पहले अफगानिस्तान को हराया था. दूसरी ओर, बांग्लादेश को सुपर-8 में दूसरी हार मिली है.  उसे पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने हराया था.

बांग्लादेश ने टॉस जीतकर टीम इंडिया को पहले बैटिंग का न्यौता दिया था. टीम इंडिया ने 20 ओवर में 20 ओवर में 5 विकेट पर 196 रन बनाए. टीम इंडिया के लिए विराट कोहली ने 37, ऋषभ पंत ने 36 और शिवम दुबे ने 34 रन की पारी खेली. इसके बाद गेंदबाजी में कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह ने कमाल का प्रदर्शन किया. टीम इंडिया के गेंदबाजों ने मिलकर बांग्लादेशी टीम को 20 ओवर में 8 विकेट पर 146 रन के स्कोर पर रोक दिया. भारत के लिए कुलदीप ने 3 विकेट लिए. जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह को 2-2 सफलता मिली. हार्दिक पांड्या ने एक विकेट लिया.

22 June 2024
23:34 PM

IND vs BAN T20 World Cup: भारत की शानदार जीत

भारत ने बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है. टीम इंडिया सुपर-8 के ग्रुप 1 में पहले स्थान पर पहुंच गई. उसके खाते में 2 मैचों में 4 अंक हो गए. भारत अब सेमीफाइनल में 27 जून को गुयाना में खेलेगा.

23:05 PM

IND vs BAN Live Score: बांग्लादेश का स्कोर 122/6

बांग्लादेश की पारी के 17 ओवर हो गए हैं. उसने 6 विकेट पर 122 रन बना लिए हैं. रिशाद हुसैन 11 और महमूदुल्लाह 9 रन बनाकर खेल रहे हैं. जसप्रीत बुमराह ने टीम को पांचवां झटका दिया. उन्होंने 16वें ओवर की तीसरी गेंद पर नजमुल हुसैन शान्तो का शिकार किया. शान्तो ने 32 गेंद पर 40 रन बनाए. अगले ओवर में अर्शदीप सिंह ने जाकेर अली का विकेट ले लिया. विराट कोहली ने उनका कैच लिया. जाकेर ने 1 रन बनाए.

22:49 PM

T20 World Cup Live: भारत की पकड़ मजबूत

भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. उसने बांग्लादेश के 4 विकेट झटक लिए हैं. कुलदीप यादव ने कहर बरपाते हुए तीन विकेट ले लिए हैं. उन्होंने तौहीद को एलबीडब्ल्यू किया. तौहीद 6 गेंद पर 4 रन बनाकर 12वें ओवर की पहली गेंद पर आउट हो गए. इसके बाद 14वें ओवर की दूसरी गेंद पर कुलदीप ने शाकिब का शिकार कर लिया. शाकिब 7 गेंद पर 11 रन बनाकर रोहित को कैच थमा बैठे. बांग्लादेश ने 14 ओवर में 4 विकेट पर 100 रन बनाए हैं. नजमुल हुसैन और महमूदुल्लाह क्रीज पर हैं.

22:35 PM

T20 World Cup Live: कुलदीप ने लिया विकेट

भारत को दूसरी सफलता कुलदीप यादव ने दिलाई. उन्होंने 10वें ओवर की चौथी गेंद पर तंजिद हसन को एलबीडब्ल्यू कर दिया. तंजिद ने 31 गेंद पर 29 रन बनाए. बांग्लादेश ने 11 ओवर में 2 विकेट पर 76 रन बना लिए हैं. नजमुल हुसैन 27 और तौहीद 4 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

22:14 PM

IND vs BAN Live: हार्दिक पांड्या ने लिया विकेट

हार्दिक पांड्या ने भारत को पहली सफलता दिलाई. उन्होंने पांचवें ओवर में लिटन दास को आउट कर दिया. हार्दिक ने ओवर की तीसरी गेंद पर लिटन को सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच कराया. लिटन ने ्10 गेंद पर 13 रन बनाए. बांग्लादेश ने 6 ओवर में 1 विकेट पर 42 रन बना लिए हैं. तंजिद हसन और नजमुल हुसैन शान्तो क्रीज पर हैं.

21:55 PM

IND vs BAN T20 World Cup Live: बांग्लादेश का स्कोर 7/0

बांग्लादेश की पारी के 2 ओवर समाप्त हो गए हैं. उसने बिना किसी नुकसान के 7 रन बना लिए हैं. तंजिद हसन 5 और लिटन दास 2 रन बनाकर नाबाद हैं. भारत के लिए अर्शदीप सिंह ने पहला ओवर किया और 5 रन दिए. उनके बाद जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी के लिए आए. उन्होंने सिर्फ 2 रन दिए.

21:25 PM

T20 World Cup 2024 Live: बांग्लादेश को मिला 197 रन का लक्ष्य

टीम इंडिया की तरफ से रनों की बौछार देखने को मिली. विराट ने 37, पंत ने 36 और दुबे ने 34 रन की दमदार पारियां खेली. दूसरी तरफ स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने अंत में ताबड़तोड़ अर्धशतक ठोक दिया. जिसकी बदौलत टीम इंडिया ने बांग्लादेश के सामने 197 रन का लक्ष्य रख दिया है, 

20:58 PM

T20 World Cup 2024 Live: शिवम दुबे की पारी पर लगा ब्रेक, 161/5 स्कोर

भारत की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है. शिवम दुबे ने 34 पर अपना विकेट खो दिया है. 161 के स्कोर पर टीम इंडिया को 5वां झटका लगा है. अब हार्दिक पांड्या मोर्चे पर हैं. 

20:42 PM

T20 World Cup 2024 Live: ऋषभ पंत भी हुए आउट, 108/4 भारत

विराट कोहली के विकेट के बाद युवा ऋषभ पंत ने मोर्चा संभाल लिया था. उन्होंने 24 गेंद में 36 रन बना लिए थे, लेकिन रिशाद हुसैन की गेंद पर मात खा गए. अब शिवम दुबे पर सभी की नजरें जमी हुई हैं. 

20:17 PM

T20 World Cup 2024: मैच की पलटी काया, विराट-सूर्या आउट

टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ शानदार शुरुआत की थी. विराट कोहली तेजी से आगे बढ़ते नजर आ रहे थे. लेकिन तंजीद हसन ने मैच की काया पलट दी. उन्होंने विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव का विकेट लेकर टीम इंडिया को मुश्किल में डाल दिया है. 

20:11 PM

T20 World Cup 2024 Live: टीम इंडिया को पहला झटका, रोहित आउट

भारतीय टीम को पहला झटका रोहित शर्मा के रूप में लगा है. हिटमैन कमाल की फॉर्म में नजर आ रहे थे. शाकिब अल हसन ने उन्हें 23 रन के स्कोर पर चलता किया. रोहित ने 3 चौके और 1 छक्का जमाया. 

19:43 PM

T20 World Cup 2024 Live: रोहित-कोहली की शानदार शुरुआत

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने बेहतरीन शुरुआत की है. दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर महज ओवर में ही 25 रन ठोक डाले. बांग्लादेश की टीम मुश्किल में नजर आ रही है.

19:41 PM

T20 World Cup 2024 Live: बांग्लादेश की प्लेइंग-XI

तनजीद हसन, लिटन दास (विकेट कीपर), नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तौहीद हृदॉय, शाकिब अल हसन, महमूदुल्लाह, जैकर अली, रिशाद हुसैन, महेदी हसन, तनजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान. 

19:36 PM

T20 World Cup 2024 Live: भारत की प्लेइंग-XI

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह.

19:16 PM

T20 World Cup 2024 Live: बांग्लादेश ने जीता टॉस, टीम इंडिया करेगी बल्लेबाजी

भारत बनाम बांग्लादेश के सुपर-8 के मैच में बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने टॉस जीता है और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. टीम इंडिया की कोई प्लेइंग-XI में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है. वहीं, बांग्लादेश में एक बदलाव है. 

19:10 PM

T20 World Cup Live: भारत-बांग्लादेश के बीच कुछ देर में टॉस

भारत और बांग्लादेश के बीच कुछ देर में टॉस होगा. दोनों टीमों के लिए टॉस काफी अहम होने वाला है. लगभग 15 मिनट बाद दोनों कप्तान टॉस के लिए मैदान में उतरेंगे. 

19:07 PM

T20 World Cup Live: अंक तालिका में भारत दूसरे स्थान पर

टीम इंडिया सुपर-8 में ग्रुप-1 में है. उसके साथ ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश और अफगानिस्तान है. बांग्लादेश को हराकर ऑस्ट्रेलिया दो अंकों के साथ शीर्ष पर है, जबकि भारत समान अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है.

Trending news