INDWvsENGW: मिताली ही संभालेंगी महिला टीम की कमान, कल्पना की 3 साल बाद वापसी, हेमलता बाहर
Advertisement
trendingNow1497488

INDWvsENGW: मिताली ही संभालेंगी महिला टीम की कमान, कल्पना की 3 साल बाद वापसी, हेमलता बाहर

भारतीय महिला टीम आईसीसी महिला चैंपियनशिप के तहत इंग्लैंड से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. पहला वनडे मैच 22 फरवरी को खेला जाएगा. 

भारतीय महिला क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड दौरे पर अभ्यास करती हुई. (फोटो: IANS)

मुंबई. इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया गया है. टीम में रवि कल्पना की वापसी हुई है. कल्पना ने तीन साल बाद टीम में वापसी की है. भारत और इंग्लैंड के बीच तीनों मैच आईसीसी महिला चैंपियनशिप के तहत खेले जाएंगे. भारतीय टीम इन दिनों न्यूजीलैंड दौरे पर हैं. वहां उसने वनडे सीरीज में जीत दर्ज की. लेकिन टी20 सीरीज में वह 0-2 से पिछड़ चुकी है. टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच रविवार को खेला जाएगा. 

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शनिवार (9 फरवरी) को महिला टीम की घोषणा की. इसमें रवि कल्पना की तीन साल बाद वापसी हुई है. इस विकेटकीपर ने अपना आखिरी वनडे 19 फरवरी 2016 को खेला था. 22 साल की कल्पना सात वनडे मैच खेल चुकी हैं. उन्हें डायलान हेमलता के स्थान पर टीम में चुना गया है. 

यह भी पढ़ें: इंटरनेशनल क्रिकेट में बढ़ा भारत का दबदबा, तीनों फॉर्मेट में सबसे अधिक रन और शतक भारतीयों के नाम

डायलान हेमलता का न्यूजीलैंड दौरे पर प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. टीम में इसके अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है. सीरीज के तीनों मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाएंगे. पहला मैच 22 फरवरी को खेला जाएगा. दूसरा मैच 25 और तीसरा मैच 28 फरवरी को खेला जाएगा. 

अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने सीरीज से पहले 18 फरवरी को खेले जाने वाले वार्म अप मैच के लिए भी बोर्ड अध्यक्ष एकादश का ऐलान कर दिया है. इस टीम की कप्तान स्मृति मंधाना को बनाया गया है. वहीं, वेदा कृष्णामूर्ति को भी टीम में जगह दी गई है. वेदा वनडे टीम से बाहर हैं. ऐसे में यह मैच उन्हें अपने आप को एक बार फिर साबित करने का मौका होगा. 

वनडे सीरीज के लिए महिला टीम: मिताली राज (कप्तान), झूलन गोस्वामी, स्मृति मंधाना, जेमिमाह रोड्रिगेज, हरमनप्रीत कौर, दीप्ति शर्मा, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), रवि कल्पना (विकेटकीपर), मोना मेश्राम, एकता बिष्ट, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव, शिखा पांडे, मानसी जोशी, पूनम राउत. 

बोर्ड अध्यक्ष एकादश: स्मृति मंधाना (कप्तान), वेदा कृष्णामूर्ति, देविका वैद्य, एस. मेघना, भारती फुलमाली, कोमल जांजड़, रवि कल्पना, प्रिया पुनिया, हर्लिन देयोल, रीमालक्ष्मी इक्का, मनाली दक्षिणि, मिन्नु मानी, तनुजा कंवर. 

(इनपुट: आईएएनएस) 

Trending news