NZvsSL: टिम साउदी बने न्यूजीलैंड के नए कप्तान, टी20 मैच में संभालेंगे कमान
topStories1hindi485739

NZvsSL: टिम साउदी बने न्यूजीलैंड के नए कप्तान, टी20 मैच में संभालेंगे कमान

मेजबान न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच अभी वनडे सीरीज खेली जा रही है. दोनों टीमें 11 जनवरी को टी20 मैच खेलेंगे. 

NZvsSL: टिम साउदी बने न्यूजीलैंड के नए कप्तान, टी20 मैच में संभालेंगे कमान

ऑकलैंड (न्यूजीलैंड): सटीक गेंदबाजी और विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए मशहूर टिम साउदी न्यूजीलैंड के नए कप्तान बन गए हैं. उन्हें श्रीलंका के साथ होने वाले आगामी एकमात्र टी20 मैच के लिए कीवी टीम का कप्तान नियुक्त किया है. न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) ने शुक्रवार (4 जनवरी) को इसकी घोषणा की. साउदी अपने करियर में तीसरी बार क्रिकेट के इस छोटे प्रारुप में टीम की कमान संभालेंगे. 


लाइव टीवी

Trending news