टीम हमेशा वही हिट होती है, जिसका कप्तान हिट होता है. आईपीएल भी इससे अछूती नहीं रही है.
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने सबसे ज्यादा 4 आईपीएल खिताब अपने नाम किए हैं. इसमें यदि रोहित के बल्ले के योगदान की बात की जाए तो आपको बता दें कि उन्होंने अब तक 7 सीजन में कम से कम 400 रन का योगदान अपनी टीम के लिए दिया है. इस लिहाज से भी रोहित आईपीएल में अपने सभी कप्तान साथियों से अव्वल हैं. रोहित ने डेक्कन चार्जर्स के लिए सामान्य क्रिकेटर के तौर पर 2008 में 404 रन और 2010 में 404 रन बनाए थे तो मुंबई इंडियंस के लिए 2012 में 433 रन, 2013 में 538 रन, 2015 में 482 रन, 2016 में 489 रन और 2019 में 405 रन बनाए हैं. (फाइल फोटो)
विराट कोहली एक बल्लेबाज के तौर पर आईपीएल में सबसे ज्यादा सीजन में 400+ रन बनाने वाले कप्तानों की सूची में दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने अब तक 6 बार ये कारनामा किया है. शुरुआत से आरसीबी के लिए ही खेलने वाले विराट के खाते में 2011 में 557 रन, 2013 में 634 रन, 2015 में 505 रन, 2016 में 973 रन, 2018 में 530 रन और 2019 में 464 रन दर्ज किए गए हैं. एक कप्तान ही नहीं सामान्य बल्लेबाज के तौर पर भी सबसे ज्यादा बार 500+ रन बनाने और एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी विराट के ही नाम पर है. (फाइल फोटो)
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर (David Warner) सीजन में सबसे ज्यादा बार 400+ रन बनाने के मामले में विराट की बराबरी पर खड़े हुए हैं. सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad)के कप्तान वार्नर ने भी 6 बार ही ये कारनामा किया है. 2009 के सीजन से आईपीएल खेल रहे वार्नर ने पहली बार 2013 सीजन में 410 रन बनाए थे. इसके बाद उन्होंने 2014 में 528, 2015 में 562, 2016 में 848, 2017 में 641 और 2019 में 692 रन अपने खाते में दर्ज किए हैं. यह कहा जा सकता है कि यदि वार्नर को 2018 सीजन में आईसीसी के प्रतिबंध के कारण बाहर नहीं बैठाया गया होता तो उस सीजन में भी उनके नाम के आगे एक और 500+ का स्कोर दर्ज हो सकता था. (फाइल फोटो)
आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा बार 400+ रन बनाने वाले कप्तानों की सूची में अगला नाम गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का आता है, जो अब आईपीएल का हिस्सा नहीं हैं. लेकिन गौतम की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) का प्रदर्शन शानदार रहा है. गंभीर ने 2008 में दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए 534 रन, जबकि केकेआर के लिए 2012 में 590 रन, 2013 में 406, 2016 में 501 और 2017 में 498 रन के साथ कुल 5 बार 400+ रन का योगदान अपनी टीम के लिए दिया था. (फाइल फोटो)
चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की टीम बल्लेबाजी में आईपीएल के तकरीबन हर सीजन में इतनी मजबूत रही है कि कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) को अपने जौहर दिखाने का मौका कम ही मिलता रहा है. इसके बावजूद उनके खाते में भी 4 बार 400+ रन सीजन में बनाने का कारनामा दर्ज है. धोनी ने 2008 में 414 रन, 2013 में 461 रन, 2018 में 455 रन और 2019 में 416 रन अपनी टीम के लिए बनाए हैं. बाकी 8 सीजन में भी धोनी ने 5 बार 300+ रन अपनी टीमों के लिए बनाए थे. (फाइल फोटो)
ट्रेन्डिंग फोटोज़