Ranji Trophy: उमेश यादव की BEST बॉलिंग से 106 रन पर ढेर, विदर्भ ने 65 रन की बढ़त ली
topStories1hindi492207

Ranji Trophy: उमेश यादव की BEST बॉलिंग से 106 रन पर ढेर, विदर्भ ने 65 रन की बढ़त ली

विदर्भ ने रणजी ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल में केरल को सस्ते में समेटा. उमेश यादव ने सात और रजनीश गुरुबानी ने तीन विकेट लिए. 

Ranji Trophy: उमेश यादव की BEST बॉलिंग से 106 रन पर ढेर, विदर्भ ने 65 रन की बढ़त ली

वायनाड (केरल): तेज गेंदबाज उमेश यादव (7/48) के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत मौजूदा चैंपियन विदर्भ ने रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy 2018-19) सेमीफाइनल में केरल को पहली पारी में 106 रन पर समेट दिया. उमेश यादव ने करियर की बेस्ट बॉलिंग करते हुए 12 ओवर के अपने स्पेल में केरल के सात बल्लेबाजों को पैवेलियन लौटाया. विदर्भ ने इसके बाद दिन का खेल खत्म होने तक पांच विकेट पर 171 रन बना लिए. इस तरह उसने शुरुआती दिन ही विपक्षी टीम पर 65 रन की बढ़त लेकर सेमीफाइनल में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है.  


लाइव टीवी

Trending news