रोहित शर्मा ने बेटी का नाम रखा, पहली बार शेयर की यह खास तस्वीर
रोहित शर्मा 30 दिसंबर को पिता बनने की खबर सुनने के बाद 31 दिसंबर को ऑस्ट्रेलिया से भारत लौट आए हैं. वे इसी कारण सिडनी टेस्ट में नहीं खेल पाए.
Trending Photos
)
नई दिल्ली: स्टार क्रिकेटर रोहित शर्मा इन दिनों परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं. उनकी पत्नी रितिका सजदेह ने बेटी को जन्म दिया है. रोहित शर्मा 30 दिसंबर को जब पिता बने, तब वे ऑस्ट्रेलिया दौरे पर थे. बेटी पैदा होने की खबर सुनते ही रोहित ऑस्ट्रेलिया दौरा छोड़कर भारत लौट आए. वे इसी कारण सिडनी टेस्ट में भी नहीं खेले. रोहित ने रविवार को अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम हैंडल पर एक फोटो शेयर की. इसमें उन्होंने इस फोटो के साथ बेटी का नाम भी शेयर की है.