IND vs AUS: 'विराट को और मौके...' संन्यास की होड़ के बीच दिग्गज बना ढाल, तराजू पर कोहली-रोहित
Advertisement
trendingNow12581115

IND vs AUS: 'विराट को और मौके...' संन्यास की होड़ के बीच दिग्गज बना ढाल, तराजू पर कोहली-रोहित

India vs Australia 4th Test: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) में टीम इंडिया की हालत बद से बद्तर होती दिख रही है. जैसे-तैसे तीसरे टेस्ट में ड्रॉ के बाद चौथे मुकाबले में आखिर करारी हार ही मिली. हार से ज्यादा चर्चे रोहित और कोहली जैसे दिग्गजों की फॉर्म और संन्यास के हैं. इस बीच दिग्गज संजय मांजरेकर ने बड़ा रिएक्शन दिया है.

 

Rohit Sharma and Virat Kohli

India vs Australia 4th Test: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) में टीम इंडिया की हालत बद से बद्तर होती दिख रही है. जैसे-तैसे तीसरे टेस्ट में ड्रॉ के बाद चौथे मुकाबले में आखिर 184 रन से करारी हार ही मिली. हार से ज्यादा चर्चे रोहित और कोहली जैसे दिग्गजों की फॉर्म के हैं. दूसरी ओर टेस्ट से दोनों के संन्यास की होड़ भी नजर आ रही है. इस बीच दिग्गज संजय मांजरेकर ने बड़ा रिएक्शन दिया है और कोहली के लिए ढाल साबित हुए. 

खराब फॉर्म में रोहित कोहली

विराट कोहली से ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बड़ी उम्मीद थी. लेकिन पर्थ टेस्ट में शतक के बाद कोहली संघर्ष करते नजर आए. वहीं, रोहित की हालत इससे भी खराब नजर आई क्योंकि उन्होंने अभी तक इस सीरीज में एक भी बार दहाई का आंकड़ा पार नहीं किया. दोनों के टेस्ट क्रिकेट के संन्यास के चर्चे तेज हो चुके हैं. लेकिन आखिर इसपर मांजरेकर ने जब इन प्लेयर्स का आंकलन किया तो वह अलग था. वह कोहली का सपोर्ट करते नजर आए. 

क्या बोले मांजरेकर?

मांजरेकर ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, 'मुझे कहना होगा कि टेस्ट बल्लेबाजों के तौर पर रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच कोई तुलना नहीं है. विराट कोहली सबसे आगे हैं और एक बेहतरीन टेस्ट खिलाड़ी हैं. रोहित भी एक अच्छे टेस्ट बैटर हैं लेकिन रोहित की सफेद गेंद की बल्लेबाजी शानदार थी. इसलिए विराट कोहली को निश्चित तौर पर लंबे समय तक खेलने का हक है. यह विराट कोहली के बारे में इतना नहीं है. मैं जानना चाहता हूं कि भारत के बल्लेबाजी कोच क्या कर रहे हैं. हम इतने बेहतरीन खिलाड़ी की स्पष्ट समस्या का समाधान नहीं कर सकते.'

ये भी पढ़ें.. IND vs AUS: पंत को गावस्कर ने कहा 'STUPID'... रोहित शर्मा क्या बोले? हार के बाद दिया रिएक्शन

विराट का किया सपोर्ट

कोहली को लेकर मांजरेकर ने आगे कहा, 'विराट के बारे में बहुत कुछ कहा जा चुका है. वह एक बेहतरीन खिलाड़ी है जो मुश्किल दौर से गुजर रहा है. हमें उसे अकेला छोड़ देना चाहिए और उसे अपनी समस्याओं से निपटने देना चाहिए. यह सिर्फ कोहली के फॉर्म के बारे में नहीं है. यह भी एक सवाल है कि टीम प्रबंधन और बल्लेबाजी कोच इन समस्याओं को कैसे संबोधित कर रहे हैं.'

कैसा रहा प्रदर्शन?

कोहली ने अपने 122 मैचों के टेस्ट करियर में 30 शतकों सहित 9,207 रन बनाए हैं. भले ही कोहली का टेस्ट करियर शानदार है लेकिन पिछले कुछ सालों में टेस्ट क्रिकेट में कोहली का ग्राफ गिरता नजर आया है. वहीं, टेस्ट क्रिकेट में हिटमैन की स्थिति भी नाजुक नजर आई है. हार के बाद दोनों दिग्गज ट्रोल आर्मी के हत्थे चढ़े हुए हैं. WTC फाइनल की रेस में भी टीम इंडिया पिछड़ चुकी है. 

Trending news