पंड्या पर लगा बैन तो दुखी हुए 'गब्बर', कहा- टीम का संतुलन गड़बड़ा गया है
topStories1hindi490031

पंड्या पर लगा बैन तो दुखी हुए 'गब्बर', कहा- टीम का संतुलन गड़बड़ा गया है

पंड्या को टीवी शो 'कॉफी विद करण' में महिलाओं के खिलाफ दिए गए विवादास्पद बयान के बाद प्रतिबंधित कर दिया गया है और उनके खिलाफ जांच भी की जाएगी.

पंड्या पर लगा बैन तो दुखी हुए 'गब्बर', कहा- टीम का संतुलन गड़बड़ा गया है

मेलबर्न: ऐसा लगता है कि भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन 'गब्बर' ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या पर बैन लगने से दुखी हैं. मेलबर्न वनडे की पूर्वसंध्या पर उनका दर्द छलका. धवन ने कहा कि पंड्या के न होने से टीम का संतुलन बिगड़ा है. धवन ने कहा है कि उनके न होने से टीम पांचवें गेंदबाज के समस्या से जूझ रही है. भारत और ऑस्ट्रेलिया की बीच इस समय तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही जिसमें दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं. सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला शुक्रवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर खेला जाएगा. दूसरे वनडे में टीम ने खलील अहमद के स्थान पर मोहम्मद सिराज को मौका दिया था. 


लाइव टीवी

Trending news