T20I में अनोखा 'शतक' जड़ने के करीब बुमराह, T20 World Cup में महारिकॉर्ड बनाने का चांस
Advertisement
trendingNow12291258

T20I में अनोखा 'शतक' जड़ने के करीब बुमराह, T20 World Cup में महारिकॉर्ड बनाने का चांस

Jasprit Bumrah​: टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में महारिकॉर्ड बना सकते हैं. 30 साल के धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अनोखा शतक जड़ने के करीब हैं. 

T20I में अनोखा 'शतक' जड़ने के करीब बुमराह, T20 World Cup में महारिकॉर्ड बनाने का चांस

T20 World Cup 2024: टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में महारिकॉर्ड बना सकते हैं. 30 साल के धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अनोखा शतक जड़ने के करीब हैं. बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अभी तक भारत 3 मैच खेल चुका है. मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में आयरलैंड, पाकिस्तान और संयुक्त राज्य अमेरिका को मात देकर टीम इंडिया ने जीत की हैट्रिक लगाई है. भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में Super-8 दौर के लिए क्वालीफाई कर लिया है. 

T20I में अनोखा 'शतक' जड़ने के करीब 

जसप्रीत बुमराह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बड़ा मुकाम हासिल करने के बहुत करीब हैं. जसप्रीत बुमराह ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए अभी तक 65 मैचों में 79 विकेट हासिल किए हैं. मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में जसप्रीत बुमराह अगर 21 विकेट और लेने में कामयाब रहते हैं तो वह इतिहास रच देंगे. जसप्रीत बुमराह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 100 विकेट पूरे कर लेंगे. जसप्रीत बुमराह इसी के साथ ही टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में विकेटों का शतक लगाने वाले भारत के पहले और इकलौते गेंदबाज बन जाएंगे. 

दुनिया के सबसे घातक गेंदबाज

भारत अगर टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में पहुंचता है तो उसे अब आगे कुल 6 मैच और खेलने को मिलेंगे. भारत को कनाडा के खिलाफ 15 जून को ग्रुप स्टेज का एक मैच खेलना है. टीम इंडिया इसके बाद सुपर-8 दौर में 3 मैच खेलेगी. इसके बाद टीम इंडिया के पास क्वालीफाई करने की सूरत में सेमीफाइनल और फाइनल मैच खेलने का भी मौका होगा. वेस्टइंडीज की पिचों पर जसप्रीत बुमराह का शानदार रिकॉर्ड है, जहां टी20 वर्ल्ड कप का दूसरा लेग खेला जाएगा. जसप्रीत बुमराह ऐसे में विरोधी टीमों के लिए काल साबित हो सकते हैं. 

बुमराह के रिकॉर्ड्स 

जसप्रीत बुमराह ने भारत के लिए अभी तक 65 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 79 विकेट हासिल किए हैं. फिलहाल भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल टॉप पर हैं. युजवेंद्र चहल ने 80 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 96 विकेट झटके हैं. युजवेंद्र चहल ने टी20 इंटरनेशनल में 1 बार 5 विकेट हॉल लिया है. जसप्रीत बुमराह के पास युजवेंद्र चहल को पीछे छोड़ने के अलावा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में विकेटों का शतक लगाने का मौका है. 

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज

1. युजवेंद्र चहल - 96 विकेट

2. भुवनेश्वर कुमार - 90 विकेट

3. हार्दिक पांड्या - 80 विकेट

4. जसप्रीत बुमराह - 79 विकेट

5. रविचंद्रन अश्विन - 72 विकेट 

6. अर्शदीप सिंह - 69 विकेट

Trending news