मेलबर्न टेस्ट में पिटने के बाद आगबबूला हुए कप्तान रोहित शर्मा! बताया कौन था हार के लिए जिम्मेदार
Advertisement
trendingNow12580557

मेलबर्न टेस्ट में पिटने के बाद आगबबूला हुए कप्तान रोहित शर्मा! बताया कौन था हार के लिए जिम्मेदार

Rohit Sharma Statement: मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथा टेस्ट मैच 184 रन के बड़े अंतर से हारने के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा बेहद नाराज नजर आए. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में चौथा टेस्ट मैच हारने के बाद कप्तान रोहित शर्मा जमकर भड़के हैं.

मेलबर्न टेस्ट में पिटने के बाद आगबबूला हुए कप्तान रोहित शर्मा! बताया कौन था हार के लिए जिम्मेदार

Rohit Sharma Statement: मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथा टेस्ट मैच 184 रन के बड़े अंतर से हारने के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा बेहद नाराज नजर आए. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में चौथा टेस्ट मैच हारने के बाद कप्तान रोहित शर्मा जमकर भड़के हैं. कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया की इस तरह की हार से बिल्कुल भी खुश नहीं हैं. मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने टीम इंडिया की हार के कारण गिनवाए हैं.

मेलबर्न में हार के बाद आगबबूला हुए कप्तान रोहित!

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में बॉक्सिंग-डे टेस्ट हारने के बाद भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, 'बहुत निराशाजनक. ऐसा नहीं है कि हम लड़ाई नहीं करने के इरादे से उतरे थे. हम अंत तक लड़ना चाहते थे, लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा नहीं कर सके. सिर्फ आखिरी सेशन का आकलन करना मुश्किल होगा. हमें पूरे टेस्ट मैच को देखना होगा. हमारे पास मौके थे, लेकिन हमने उनका फायदा नहीं उठाया और हमने ऑस्ट्रेलिया को खेल में वापस आने दिया, जबकि दूसरी पारी में उनका स्कोर 90/6 था.'

रोहित शर्मा ने बताया हार का कारण

रोहित शर्मा ने कहा, 'मुझे पता था कि यहां चीजें मुश्किल हो सकती हैं, लेकिन हम मुश्किल परिस्थितियों में कड़ी क्रिकेट खेलना चाहते थे. मैं खेल में हुई सिर्फ एक घटना को ही नहीं देखना चाहता. मैं अपने कमरे में वापस गया और इस बारे में सोचा कि एक टीम के तौर पर हम और क्या कर सकते थे. लेकिन हमने अपनी तरफ से हरसंभव कोशिश की, हमने अपना सबकुछ झोंक दिया, लेकिन उन्होंने आखिरी विकेट की साझेदारी में कड़ी टक्कर दी, हमारे पास मौके थे और हम उन्हें भुना नहीं पाए, शायद इसी वजह से हम खेल हार गए.'

'हम लक्ष्य हासिल कर सकते थे'

रोहित शर्मा ने कहा, 'हम जानते थे कि 340 रन का टारगेट चेज करना हमारे लिए आसान नहीं होने वाला था. हमने अपनी तरफ से हरसंभव कोशिश की. अगर हमारे पास आखिरी दो सेशन में विकेट बचे होते तो हम लक्ष्य हासिल कर सकते थे, लेकिन उन्होंने वाकई अच्छी गेंदबाजी की. हम टारगेट चेज करने के लिए अच्छा मंच तैयार करना चाहते थे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. खेल जीतने के कई तरीके हैं और हम पीछे रह गए.'  रोहित शर्मा ने अंत में नीतीश रेड्डी की जमकर तारीफ की है. रोहित शर्मा ने कहा, 'वह (नीतीश रेड्डी) पहली बार यहां आ रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया की परिस्थितियां कठिन होती हैं, लेकिन उन्होंने बहुत अच्छा कैरेटर दिखाया और लड़ाई लड़ते रहे. नीतीश रेड्डी ने साथ ही ठोस तकनीक भी दिखाई है. उनका भविष्य उज्ज्वल है और उनके पास सफल होने के लिए बहुत टैलेंट हैं. हम उनका टैलेंट जानते हैं, हम उन्हें कई सालों से देख रहे हैं.'

Trending news