SRH vs RR : विराट कोहली और गिलक्रिस्ट से आगे निकला कंगारू बल्लेबाज, 8 सीजन बाद किसी खिलाड़ी ने किया ये कमाल
Advertisement
trendingNow12262202

SRH vs RR : विराट कोहली और गिलक्रिस्ट से आगे निकला कंगारू बल्लेबाज, 8 सीजन बाद किसी खिलाड़ी ने किया ये कमाल

ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने आईपीएल 2024 के दूसरे क्वालीफायर में विराट कोहली और एडम गिलक्रिस्ट के बड़े रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया. राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच यह मुकाबला हुआ, जिसमें हेड ने 34 रन बनाए.

SRH vs RR : विराट कोहली और गिलक्रिस्ट से आगे निकला कंगारू बल्लेबाज, 8 सीजन बाद किसी खिलाड़ी ने किया ये कमाल

Travis Head : आईपीएल 2024 में ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ट्रेविस हेड का बल्ला खूब बोला, लेकिन क्वालीफायर-1 और क्वालीफायर-2 में उनसे जिस बैटिंग की उम्मीद टीम और फैंस कर रहे, वैसा नहीं हुआ. पहले क्वालीफायर में हेड बिना खाता खोले आउट हुए तो दूसरे क्वालीफायर में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ वह 28 गेंदों में 34 रन बनाकर आउट हुए. हालांकि, अपनी इस पारी के दौरान ही उन्होंने विराट कोहली और दिग्गज एडम गिलक्रिस्ट का बड़ा IPL रिकॉर्ड धवस्त कर दिया. उन्होंने कुछ ऐसा किया जो पिछले 8 सीजन में नहीं हुआ था.

गिलक्रिस्ट-कोहली से आगे हेड

दरअसल, हेड आईपीएल के किसी एक एडिशन में पावरप्ले में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर आ गए हैं. उन्होंने राजस्थान के खिलाफ मैच के रन मिलाकर आईपीएल 2024 में 402 रन पूरे किए. विराट कोहली ने भी इसी सीजन में पावरप्ले में बल्लेबाजी करते हुए 373 रन बनाए, वो 5वें नंबर पर हैं. एडम गिलक्रिस्ट ने 2009 आईपीएल में 382 रन बनाए थे. अब हेड कोहली और गिलक्रिस्ट से आगे निकल चुके हैं. टॉप पर डेविड वॉर्नर हैं जिनके नाम 467 रन हैं.

एक आईपीएल सीजन में पावरप्ले में सर्वाधिक रन

467 रन - डेविड वॉर्नर, 2016
402 रन - ट्रेरैविस हेड, 2024
382 रन - एडम गिलक्रिस्ट, 2009
374 रन - जोस बटलर, 2022
373 रन - विराट कोहली, 2024

8 साल बाद हुआ ऐसा

आईपीएल में 8 साल बाद ऐसा देखने को मिला है जब किसी बल्लेबाज ने पावरप्ले में बल्लेबाजी करते हुए 400 या इससे ज्यादा रन बनाए हैं. आखिरी बार 2016 में डेविड वॉर्नर ने पावरप्ले में बल्लेबाजी करते हुए 467 रन बनाए थे. दिलचस्प यह है कि वॉर्नर ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ही खेलते हुए यह रन बनाए थे. इस सीजन हैदराबाद की टीम चैंपियन भी बनी थी. हेड एक आईपीएल सीजन में पावरप्ले में बल्लेबाजी करते हुए 400 रन का आंकड़ा पार करने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज हैं.

हैदराबाद ने बनाए 175 रन

हेनरिक क्लासेन, राहुल त्रिपाठी और ट्रेविस हेड के रनों की बदौलत राजस्थान ने 20 ओवर में 175 रन का स्कोर 9 विकेट के नुकसान पर खड़ा किया. हेड के बल्ले से 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 34 रन बनाए. राहुल त्रिपाठी ने तेज बल्लेबाजी करते हुए 15 गेंदों में 37 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. क्लासेन ने शानदार बैटिंग दिखाई और अर्धशतक जमाते हुए 50 रन की पारी खेली. इस पारी में 4 चौके शामिल रहे. बाकी बल्लेबाज फ्लॉप रहे. राजस्थान के लिए ट्रेंट बोल्ट और आवेश खान ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट चटकाए. संदीप शर्मा को 2 विकेट मिले.

Trending news