VIDEO: कोहली ने बताया- ऋषभ पंत के लिए क्यों बड़ा मौका है धोनी का टीम में ना होना
Advertisement
trendingNow1558525

VIDEO: कोहली ने बताया- ऋषभ पंत के लिए क्यों बड़ा मौका है धोनी का टीम में ना होना

ऋषभ पंत करियर में पहली बार टी20, वनडे और टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया में पहली पसंद के तौर पर चुने गए हैं. 

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली प्रैक्टिस सेशन के दौरान. (फोटो: Reuters)

नई दिल्ली: भारतीय टीम आईसीसी विश्व कप में सेमीफाइनल मुकाबला गंवाने के बाद पहली बार मैदान पर उतरने जा रही है. भारतीय टीम (Team India) अपने नए अभियान की शुरुआत वेस्टइंडीज के खिलाफ (India vs West Indies) टी20 क्रिकेट से कर रही है. दोनों टीमें शनिवार रात आठ बजे (भारतीय समय) से सीरीज के पहले टी20 मुकाबले (Lauderhill T20) में दो-दो हाथ करेंगी. मैच से एक दिन पहले कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा कि टीम इंडिया विश्व कप की हार के सदमे से उबर चुकी हैं. उन्होंने वेस्टइंडीज सीरीज के बारे में कहा कि यह ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के लिए बड़ा मौका है. 

भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ एक महीने में तीन टी20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेलेगी. सभी मैचों के लिए टीम की घोषणा हो चुकी है. यह पहला मौका है कि भारत की तीनों टीमों (टी20, वनडे, टेस्ट ) के लिए ऋषभ पंत को विकेटकीपर के तौर पर पहली पसंद के रूप में चुना गया है. एमएस धोनी (MS Dhoni) इन तीनों ही टीमों में नहीं हैं. विराट कोहली ने मैच से पहले धोनी की गैरमौजूदगी और पंत के मिले मौके के बारे में बात की. 

विराट कोहली ने कहा, ‘उनका (धोनी) का अनुभव हमारे लिए हमेशा ही महत्वपूर्ण रहा है. लेकिन इसके साथ ही एक और बात कही जा सकती है कि यह ऋषभ पंत के लिए बेहतरीन मौका है. उनके पास ज्यादा से ज्यादा इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का मौका है. वे दुनिया को दिखा सकते हैं कि उनमें कितनी क्षमता है. हम चाहते हैं कि वे ऐसे खिलाड़ी बनकर दिखाएं, जो लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर सकता है.’ 
 

 

 

विराट कोहली ने पंत के अलावा भी अन्य युवाओं को मिलने जा रहे मौके की बात की. उन्होंने कहा, ‘जैसा कि मैंने बताया कि धोनी का अनुभव हमारे लिए कितना महत्वपूर्ण है. लेकिन यह सीरीज टीम में शामिल युवाओं के लिए मौके को भुनाने का अच्छा मौका है. उन्हें इसका फायदा उठाकर बेहतर पदर्शन करना चाहिए.’ 

Trending news