VIDEO: जब रिकी पोंटिंग ऑस्ट्रेलियाई टीम पर भड़के, नाथन लॉयन ने क्यों नहीं लिया रिव्यू
topStories1hindi486396

VIDEO: जब रिकी पोंटिंग ऑस्ट्रेलियाई टीम पर भड़के, नाथन लॉयन ने क्यों नहीं लिया रिव्यू

सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में जब अंपायर ने नाथन लॉयन को एलबीडब्ल्यू दिया था, तब पोंटिंग ने रीव्यू न लिए जाने की तीखी आलोचना की थी.

VIDEO: जब रिकी पोंटिंग ऑस्ट्रेलियाई टीम पर भड़के, नाथन लॉयन ने क्यों नहीं लिया रिव्यू

सिडनी: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आखिरी टेस्ट के चौथे दिन पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ऑस्ट्रेलियाई टीम से खासे नाराज नजर आए. बारिश से बाधित इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की पारी संकट में थी. पारी के 91 वें ओवर तक ऑस्ट्रेलिया के  7 विकेट के नुकसान पर 258 रन ही बने थे, जबकि टीम  अब भी भारत से 364 रन पीछे थी. ऐसे में कुलदीप यादव की गेंद पर अंपयार ने नाथन लॉयन को एलबीडब्ल्यू करार दिया. लॉयन ने अपने खिलाफ इस फैसले की समीक्षा नहीं करने का निर्णय लिया, जिसके बाद  रिकी पोंटिंग ने मौजूदा टीम की आलोचना कर डाली. 


लाइव टीवी

Trending news