VIDEO: शारजाह की वो पारियां, जिनके बाद शेन वॉर्न के सपने में आने लगे थे सचिन तेंदुलकर
topStories1hindi448032

VIDEO: शारजाह की वो पारियां, जिनके बाद शेन वॉर्न के सपने में आने लगे थे सचिन तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर भी अपने इंटरव्यूज में शारजाह के शतक को ही अपने करियर की सबसे बेहतरीन पारी मानते हैं. 

नई दिल्ली: क्रिकेट में भगवान का दर्जा रखने वाले महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की यूं तो हर पारी यादगार रही हैं, लेकिन 1998 में कोको कोला कप के दौरान खेली गई उनकी पारियां 20 साल बाद भी कोई नहीं भुला पाया है. आज भी सचिन तेंदुलकर की वह पारियां उनके फैन्स के जेहन में ताजा है. फैन्स के साथ-साथ एक ऐसा गेंदबाज भी है, जिसके लिए सचिन तेंदुलकर की ये पारियां किसी बुरे सपने से कम नहीं थीं. ऑस्ट्रेलिया के 'स्पिन किंग' शेन वॉर्न के तो सपनों में भी सचिन तेंदुलकर आने लगे थे. 


लाइव टीवी

Trending news