Virat Kohli: विराट कोहली के इस बयान से सभी टीमों में फैला खौफ! कहा- मुझे मुकाम हासिल करने की...
Advertisement
trendingNow11529989

Virat Kohli: विराट कोहली के इस बयान से सभी टीमों में फैला खौफ! कहा- मुझे मुकाम हासिल करने की...

IND vs SL 3rd ODI: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद बड़ा बयान दिया. उन्होंने टीम के एक खिलाड़ी की जमकर तारीफ भी की. 

Photo (Twitter)

Virat Kohli IND vs SL 3rd ODI: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को श्रीलंका के खिलाफ आखिरी वनडे में नाबाद 166 रनों के लिए प्लेयर ऑफ द मैच और साथ ही प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया. इस शानदार खेल के बाद विराट कोहली ने कहा कि उनकी मानसिकता प्रारूप में टीम को मजबूत स्थिति में लाने में मदद करना है. कोहली आखिरी वनडे में धीमी पिच पर 110 गेंदों पर 166 रन बनाकर नाबाद रहे, जो श्रीलंका के खिलाफ उनका दसवां शतक था. पिछली चार वनडे पारियों में अपने तीसरे शतक में कोहली ने गेंदबाजी पर आक्रमण करते हुए 13 चौके और आठ छक्के लगाए.

श्रीलंकाई गेंदबाजों पर पड़े भारी 

विराट कोहली (Virat Kohli) ने आखिरी दस ओवरों में भारत द्वारा बनाए गए 116 रनों में से 84 रन बनाकर श्रीलंका को मैच से बहुत दूर कर दिया. इससे पहले उन्होंने शुभमन गिल के साथ 131 रन की साझेदारी भी की, जो 97 गेंदों में 116 रन बनाकर आउट हुए थे, उन्होंने 14 चौके और दो छक्के लगाए और भारत को 390/5 के विशाल स्कोर तक पहुंचाया. कोहली इस सीरीज के टॉप रन-स्कोरर रहे, उन्होंने तीन पारियों में 141.50 के औसत और 137.37 की स्ट्राइक रेट से 283 रन बनाए, गुवाहाटी और तिरुवनंतपुरम में शतक जड़ा.

विराट कोहली ने दिया ये बड़ा बयान 

विराट कोहली (Virat Kohli) ने मैच के बाद कहा, 'मेरी मानसिकता टीम की मदद करने और टीम को मजबूत स्थिति में लाने की है. मैंने बेहतर करने की कोशिश की, जिसमें मुझे मदद मिली है. जबसे मैं ब्रेक से वापस आया हूं, मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं और मुझे मुकाम हासिल करने की कोई लालसा नहीं है. उन्होंने आगे कहा, 'मैं ऐसा करना जारी रखना चाहता हूं और संतुष्ट हूं. आज मैं उस स्थान पर बल्लेबाजी करके खुश था. मैं अच्छा क्रिकेट खेल रहा हूं.'

मोहम्मद सिराज की भी जमकर की तारीफ 

विराट कोहली (Virat Kohli) ने ने मोहम्मद सिराज की जमकर तारीफ की, जिन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी से श्रीलंका की कमर तोड़ दी. अपने दस ओवरों में 4/32 के अपने करियर के बेस्ट आंकड़े हासिल किए, जिससे वे 22 ओवरों में 73 रन पर सिमट गई. उन्होंने कहा, 'शमी हमेशा नई गेंद से बेहतर रहे हैं. लेकिन जिस तरह से सिराज ने नई गेंद से गेंदबाजी की वह शानदार है. वह पावरप्ले में विकेट लेते हैं, जो अतीत में एक मुद्दा रहा. यह वर्ल्ड कप के लिए एक अच्छा संकेत है.' वहीं, सिराज ने अपनी फॉर्म पर कहा, 'मेरी लय लंबे समय से अच्छी है. आउटस्विंगर अच्छी तरह से काम कर रहा है और मैं लड़खड़ाती-सीम डिलीवरी से बेहतर करने की कोशिश करता हूं. कप्तान ने बहुत कोशिश की कि मुझे पांच विकेट मिलें.'

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं
 

Trending news