Virat Kohli Century: टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली ने फैंस के लंबे इंतजार को खत्म करते हुए आखिरकार 71वां इंटरनेशनल शतक ठोक दिया है. अफगानिस्तान के खिलाफ एशिया कप के मैच में विराट कोहली ने अपना पहला टी20 इंटरनेशनल शतक जड़कर ये बड़ी उपलब्धि हासिल की है.
Trending Photos
Virat Kohli 71st International Century: टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली ने फैंस के लंबे इंतजार को खत्म करते हुए आखिरकार 71वां इंटरनेशनल शतक ठोक दिया है. अफगानिस्तान के खिलाफ एशिया कप के मैच में विराट कोहली ने अपना पहला टी20 इंटरनेशनल शतक जड़कर ये बड़ी उपलब्धि हासिल की है.
कोहली के नाम अब 71 इंटरनेशनल शतक
इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक शतक की बात करें, तो विराट कोहली के नाम अब 71 शतक हो गए हैं और इस मामले में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग की बराबरी कर ली है. रिकी पोंटिंग ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट में 71 शतक ठोके थे. इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर टॉप पर हैं. सचिन तेंदुलकर के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 100 शतक का रिकॉर्ड है.
There it is! for @imVkohli
His first in T20Is and 71st in International Cricket.
Live - https://t.co/1UkuWxy3Ee #INDvAFG #AsiaCup2022 pic.twitter.com/2Yeakk1oLc
— BCCI (@BCCI) September 8, 2022
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक
1. सचिन तेंदुलकर - 100 शतक
2. विराट कोहली - 71 शतक / रिकी पोटिंग - 71 शतक
विराट कोहली ने मचाया गदर
अफगानिस्तान के खिलाफ गुरुवार को एशिया कप के सुपर 4 मैच में विराट कोहली ने ओपनिंग में गदर मचाते हुए 61 गेंदों पर 122 रन ठोक दिए. विराट कोहली ने इस दौरान अफगानिस्तान के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए 12 चौके और 6 छक्के जड़ दिए. विराट कोहली का ये टी20 इंटरनेशनल में पहला शतक है, जबकि इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में मिलाकर ये उनका 71वां शतक है.
विराट कोहली ने बनाया एक और रिकॉर्ड
विराट कोहली ने इसी के साथ ही टी20 इंटरनेशनल में 3500 रन भी पूरे कर लिए हैं. रोहित शर्मा के बाद ऐसा करने वाले विराट कोहली दुनिया के सिर्फ दूसरे खिलाड़ी हैं. विराट कोहली के टी-20 में अब 104 मैच की 96 पारियों में 3584 रन हो गए हैं. उनका औसत 51.94 का है, विराट के नाम टी-20 इंटरनेशनल में 32 अर्धशतक और 1 शतक है.