WION Global Summit: पाकिस्तान से खेलने पर बोले लक्ष्मण- यह वक्त सेना के साथ खड़े होने का है
Advertisement
trendingNow1500549

WION Global Summit: पाकिस्तान से खेलने पर बोले लक्ष्मण- यह वक्त सेना के साथ खड़े होने का है

वीवीएस लक्ष्मण ने कहा, ‘अभी देश ने बड़ा हमला झेला है. हर भारतीय गुस्से में है. ऐसे में क्रिकेट आखिरी चीज है, जिसके बारे में लोग सोच रहे हैं.’ 

वीवीएस लक्ष्मण दुबई में आयोजित वियॉन ग्लोबल समिट में. (फोटो: WION)

दुबई: पुलवामा में आतंकी अटैक (Pulwama Attack) के बाद भारत और पाकिस्तान का तनाव चरम पर है. ऐसे में यह भी मांग हो रही है कि भारत को क्रिकेट विश्व कप (World Cup 2019) में पाकिस्तान से मैच नहीं खेलना चाहिए. पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण भी इस वक्त पाकिस्तान से क्रिकेट खेलने के पक्ष में नहीं दिखते. उन्होंने वियॉन ग्लोबल समिट (WION Global Summit) में कहा, ‘यह वक्त सेना के साथ खड़े होने का है. मैं इस वक्त क्रिकेट के बारे में सोचना भी नहीं चाहता.’  

वीवीएस लक्ष्मण ने बुधवार को Zee Media के अंतरराष्‍ट्रीय चैनल WION के ग्लोबल समिट (Global Summit) में क्रिकेट से लेकर आतंकवाद तक हर विषय पर खुलकर बात की. ‘पुलवामा में आतंकी अटैक के बाद भारत-पाकिस्तान का तनाव चरम पर है. ऐसे में भारत को वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से नहीं खेलना चाहिए’, इस सवाल पर आप क्या कहेंगे? इस सवाल के जवाब में लक्ष्मण ने कहा, ‘अभी क्रिकेट आखिरी चीज है, जो इस वक्त मेरे दिमाग में है.’

वीवीएस लक्ष्मण ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, ‘अभी देश ने बड़ा हमला झेला है. हर भारतीय सदमे और वक्त गुस्से में है. हमने अपने सुरक्षाकर्मियों की जान गंवाए हैं, जो यह सुनिश्चित करते हैं कि हम अपने देश में सुरक्षित रहें. ऐसे में क्रिकेट आखिरी चीज है, जिसके बारे में लोग सोच रहे हैं. अभी यह जरूरी है कि हम अपने जवानों के साथ खड़े हों. हम शहीदों के परिवारों के साथ खड़े हों. एक देश के तौर पर साथ रहें. आतंक के खिलाफ खड़े हों. मेरे ख्याल से अभी सब लोग यही सोच रहे हैं और मैं भी ऐसा ही सोच रहा हूं. 

जब आप खेलते थे, उस वक्त क्या पाकिस्तान से खेलते हुए अतिरिक्त दबाव रहता था?  इस सवाल के जवाब में वीवीएस लक्ष्मण ने कहा, ‘हां, यह सही है. भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण संबंधों के चलते क्रिकेटरों से ज्यादा उम्मीद रहती है. यह सही है कि इस कारण अन्य मैचों के मुकाबले ज्यादा उम्मीद की जाती है. लेकिन प्रोफेशनल खिलाड़ी होने के नाते हम यह जानते हैं कि आप अच्छा प्रदर्शन तभी कर पाते हैं, जब सिर्फ खेल पर ध्यान देते हैं. इसलिए हम लोग भी मैदान के बाहर के तनाव को भुलाकर खेल पर ध्यान देते थे.’ 

वीवीएस लक्ष्मण ने यह भी कहा कि जब वे 1990 के दशक में यूएई में खेलने आते थे, तब यहां क्रिकेट की ज्यादा सुविधाएं नहीं थीं. तब यहां सिर्फ एक अंतरराष्ट्रीय मैदान था. लेकिन अब स्थितियां बदल गई हैं. उन्होंने कहा, ‘जब हम यहां पिछले साल एशिया कप खेलने आए, तो काफी चीजें बदली हुई मिलीं. अब यहां ना सिर्फ क्रिकेट की सुविधाएं बढ़ गई हैं, बल्कि कई मैदान भी हो गए हैं. यह देखकर अच्छा लगता है कि यहां क्रिकेट की सुविधाएं और लोकप्रियता बढ़ रही है.’

Trending news