WI vs AFG : T20I में इस वर्ल्ड रिकॉर्ड पर अब वेस्टइंडीज का नाम, युवराज-पोलार्ड के महारिकॉर्ड की भी बराबरी
Advertisement
trendingNow12296976

WI vs AFG : T20I में इस वर्ल्ड रिकॉर्ड पर अब वेस्टइंडीज का नाम, युवराज-पोलार्ड के महारिकॉर्ड की भी बराबरी

वेस्टइंडीज की टीम के नाम T20 वर्ल्ड कप का एक बड़ा रिकॉर्ड हो गया है. अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 40वें मुकाबले में यह वर्ल्ड रिकॉर्ड विंडीज ने अपने नाम किया. इससे पहले नीदरलैंड ने यह कमाल 2014 में किया था.

WI vs AFG : T20I में इस वर्ल्ड रिकॉर्ड पर अब वेस्टइंडीज का नाम, युवराज-पोलार्ड के महारिकॉर्ड की भी बराबरी

West Indies vs Afghanistan : वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 40वां मुकाबला खेला गया. टॉस हारकर बैटिंग करने उतरी विंडीज टीम ने घातक बल्लेबाजी करते हुए 218 रन का बड़ा स्कोर बोर्ड पर लगाया. विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन (98 रन) ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तानी गेंदबाजों को तहस-नहस कर दिया. निकोलस पूरन की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के साथ ही वेस्टइंडीज ने अपन नाम एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी कर लिया, जो इससे पहले नीदरलैंड के नाम था.

वेस्टइंडीज के नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड

वेस्टइंडीज के नाम टी20 वर्ल्ड कप में पावरप्ले में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हो गया. अफगानिस्तानी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए विंडीज टीम ने इस मैच के शुरुआती 6 ओवर में 92 रन ठोक दिए, जो किसी भी पावरप्ले का सबसे बड़ा स्कोर है. इससे पहले यह रिकॉर्ड नीदरलैंड के नाम था, जिसने 2014 में आयरलैंड के खिलाफ सिलहट में बैटिंग करते हुए शुरुआती 6 ओवर में 91 रन बोर्ड पर लगा दिए थे. टी20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे बड़े पावरप्ले स्कोर की बात करें तो विंडीज टीम चौथे नंबर पर है.

T20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे बड़ा पावरप्ले स्कोर

102 - दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज, सेंचुरियन, 2023
98/4 - वेस्टइंडीज बनाम श्रीलंका, कूलिज, 2021
93/0 - आयरलैंड बनाम वेस्टइंडीज, सेंट जॉर्ज, 2020
92/1 - वेस्टइंडीज बनाम अफगानिस्तान, ग्रोस आइलेट, 2024

पूरन ने की तूफानी बैटिंग

निकोलस पूरन ने अफगानिस्तानी गेंदबाजों की बखिया उधेड़ते हुए जमकर चौके-छक्के उड़ाए. तीन नंबर पर बैटिंग जरने आए पूरन शतक से सिर्फ 2 रन पहले रनआउट का शिकार हो गए. उन्होंने 53 गेंदों का सामना करते हुए 98 रन की तूफानी पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 8 छक्के शामिल रहे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 184.91 का रहा. पारी के चौथे ओवर में पूरन एक्स्ट्रा रनों को मिलाकर कुल 36 रन जोड़ने में कामयाब रहे. यह टी20 इंटरनेशनल में एक ओवर में बनाए गए सर्वाधिक रन हैं. युवराज सिंह और कीरोन पोलार्ड ने भी 36-36 रन एक ओवर में बना रखे हैं.

T20 इंटरनेशनल मैचों में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन

36 - युवराज सिंह (भारत) बनाम स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड), डरबन, 2007
36 - कीरोन पोलार्ड (वेस्टइंडीज) बनाम अकिला धनंजय (श्रीलंका), कूलिज, 2021
36 - रोहित शर्मा और रिंकू सिंह (भारत) बनाम करीम जनत (अफगानिस्तान), बेंगलुरु, 2024
36 - दीपेंद्र सिंह ऐरी (नेपाल) बनाम कामरान खान (कतर), अल अमीरात, 2024
36 - निकोलस पूरन और जॉनसन चार्ल्स (वेस्टइंडीज) बनाम अजमतुल्लाह उमरजई (अफगानिस्तान), सेंट लूसिया, 2024

करीम जनत के ओवर में एक अतिरिक्त रन शामिल था, जबकि उमरजई के ओवर में 10 अतिरिक्त रन (5 वाइड, एक नो-बॉल और चार लेग-बाई) शामिल थे.

Trending news