इससे पहले, भारत ने 2017 में अंडर-17 पुरुष विश्व कप की मेजबानी की थी जिसका खिताब इंग्लैंड ने जीता था.
Trending Photos
मियामी (अमेरिका): भारत 2020 में होने वाले अंडर-17 महिला फुटबॉल वर्ल्डकप की मेजबानी करेगा. विश्व फुटबॉल की नियामक संस्था फीफा ने शुक्रवार को यह घोषणा की. फीफा अध्यक्ष गियानी इंफैन्टिनो ने यहां फीफा परिषद् की बैठक के बाद कहा, "हमने यह निर्णय लिया है कि भारत 2020 में महिला विश्व कप की मेजबानी करेगा."
यह दूसरी बार है जब भारत किसी फीफा टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा. इससे पहले, भारत ने 2017 में अंडर-17 पुरुष विश्व कप की मेजबानी की थी जिसका खिताब इंग्लैंड ने जीता था. कोलकाता में हुए फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने स्पेन को 5-2 से करारी शिकस्त दी थी.
अंडर-17 महिला विश्व कप का यह सातवां सीजन होगा और दूसरी बार इसका आयोजन एशिया में होगा. 2016 में जॉर्डन ने इस प्रतियोगिता की मेजबानी की थी जिसे उत्तर कोरिया ने अपने नाम किया था. फ्रांस और भारत ने अंडर-17 विश्व कप की मेजबानी में रुची दिखाई थी और अंत में इसके लिए भारत को चुना गया.
इस प्रतियोगिता की शुरुआत 2008 में हुई थी जिसकी मेजबानी न्यूजीलैंड ने की थी. स्पेन टूर्नामेंट का मौजूदा चैम्पियन है. एशियाई टीमें को इसमें सबसे अधिक सफलता मिली है. उत्तर कोरिया (2008 और 2016) ने दो जबकि जापान और दक्षिण कोरिया ने इसे एक-एक बार जीता है.
(इनपुट-आईएएनएस)