साल 2021 में पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, ऐसे में बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है, वो फुटबॉलर मेहताब हुसैन की लोकप्रियता को भुनाना चाहती है.
Trending Photos
कोलकाता: मशहूर फुटबॉलर मेहताब हुसैन (Mehtab Hussain) पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी (BJP) से जुड़ गए हैं और उन्होंने देश की सेवा करने की इच्छा जताई. मेहताब (34 साल) देश के प्रमुख क्लबों से खेलते रहे हैं जिसमें ईस्ट बंगाल (East Bengal) और मोहन बागान (Mohun Bagan) भी शामिल हैं. उन्हें पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष (Dilip Ghosh) ने राज्य मुख्यालय में सदस्यता सौंपी.
मिडफील्डर के रूप में खेलने वाले मेहताब ने राजनीति में आने के बाद कहा कि वह देश की सेवा करना चाहते हैं. उन्होंने कहा, ‘मैं इन मुश्किल परिस्थितियों में देश की सेवा करना चाहता हूं, इसलिए मैंने बीजेपी से जुड़ने का फैसला किया.’ मेहताब का जन्म 5 सितंबर 1985 को कोलकाता में हुआ था. उन्होंने 10 सीजन तक ईस्ट बंगाल के लिए फुटबॉल खेला है, इस दौरान ये टीम 3 बार फेडरेशन कप की चैंपियन बनी थी.
.@KeralaBlasters' Mehtab Hossain held nothing back with this tackle.
More: https://t.co/cyEw63xieD #GOAvKER #ISLMoments #LetsFootball pic.twitter.com/W5CpkSNwff
— Indian Super League (@IndSuperLeague) October 24, 2016
इसके अलावा वो 2005 से लेकर 2015 के बीच भारतीय फुटबॉल टीम के सदस्य रहे, टीम इंडिया की तरफ से उन्होंने 31 मैचों में शिरकत की है और 2 गोल दागे हैं. इंडियन सुपर लीग (ISL) में 2014 से 2016 के उन्होंने केरला ब्लास्टर्स (Kerala Blasters) के लिए 38 मैच खेले हैं. गौरतलब है कि साल 2021 में पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, ऐसे में बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है. वो फुटबॉलर मेहताब हुसैन की लोकप्रियता को भुनाना चाहती है.
(इनपुट-भाषा)