सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें अनोखे अंदाज में आईपीएल मैच का स्कोर बताया गया है.
Trending Photos
नई दिल्ली: आईपीएल 2019 का रोमांच कितना ज्यादा है. फैंस के मुताबिक बहुत ज्यादा और यह सच भी है. अब ऐसे में आपकी फेवरेट टीम का मैच चल रहा हो और आप टीवी के पास न हो तो आप स्कोर कैसे पता करेंगे. अधिकतर लोग इस सवाल के जवाब में मोबाइल पर इंटरनेट का सहारा लेने की बात करेंगे. लेकिन हैदाराबाद में एक अनोखी पहल हुई है और बीच ट्रैफिक में आपको स्कोर देखने को मिल सकता सकता है. इसके लिए यह भी जानने की जरूरत नहीं कि आपके मोबाइल को इंटरनेट कनेक्शन मिल रहा है कि नहीं.
हैदराबाद में हुआ यह कमाल
यह कमाल की सुविधा हैदराबाद में एक टैक्सी ने दी है. इस टैक्सी के ऊपर आईपीएल का स्कोर बोर्ड देखा गया. इस टैक्सी को रेडिइट के यूजर ने देखा और इसकी तस्वीर पोस्ट कर दी. यह तस्वीर उस समय की है जब पिछले सप्ताह शनिवार 6 अप्रैल को चेन्नई और पंजाब के बीच मैच था. इस टैक्सी में चेन्नई का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 61 रन दिखाई दे रहा था.
यह भी पढ़ें: प्वाइंट टेबल में अभी से आ गया है रोमांच, टॉप पर टिक नहीं पा रही है कोई टीम
आईसीसी ने किया पसंद
इसी तस्वीर को आईसीसी तक ने पसंद कर अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर कर दिया. फैंस ने भी इस तस्वीर को पसंद करने में देर नहीं लगाई और खूब कमेंट भी कर डाले. इस मैच में चन्नई के 160 रन के जवाब में पंजाब की टीम 5 विकेट गंवा कर केवल 138 रन ही बना सकी और चेन्नई ने य़ह मैच 22 रन से जीत लिया. इस मैच में चार ओवर में 17 रन देकर दो विकेट लेने वाले हरभजन सिंह को मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला.
When cricket is life
(via r/india) pic.twitter.com/ZZLSCkmXmV— ICC (@ICC) April 7, 2019
इस बार फैंस का भी जलवा है आईपीेल में
आईपीएल में टीमों की फैन फॉलोइंग इस बार भी काफी बढ़ चढ़ कर दिखाई दे रही है. मैदान में तो टीम के सपोटर्स हैं ही सोशल मीडिया पर भी सोपटर्स काफी सक्रिय हैं. चेहरे पर टैटू या फेस पेंटिग तो आईपीएल फैंस में आम बात है ही. अब 21 राज्यों के 36 शहरों में आईपीएल फैंस पार्क बन गए हैं जहां बड़ी स्क्रीन पर फैंस अपनी फेवरेट टीम के मैच देखने आती है. यह ऐसे शहर हैं जहां आईपीएल को कोई भी मैच आयोजित नहीं हो रहा है.