IPL 2023: सनराइजर्स हैदराबाद में हुआ बड़ा बदलाव, एक-साथ तीन घातक खिलाड़ी टीम में हुए शामिल
Advertisement
trendingNow11639092

IPL 2023: सनराइजर्स हैदराबाद में हुआ बड़ा बदलाव, एक-साथ तीन घातक खिलाड़ी टीम में हुए शामिल

Sunrisers Hyderabad: आईपीएल 2023 के बीच सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीम के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. हैदराबाद की टीम में 3 खिलाड़ियों की एंट्री हुई है. 

IPL 2023: सनराइजर्स हैदराबाद में हुआ बड़ा बदलाव, एक-साथ तीन घातक खिलाड़ी टीम में हुए शामिल

IPL 2023 Sunrisers Hyderabad: सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीम के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. सीजन के पहले मैच में मिली हार के बाद टीम में 3 बड़े खिलाड़ियों की एंट्री हुआ है. ये तीनों ही खिलाड़ी आईपीएल 2023 के पहले मैच के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीम के साथ नहीं जुड़ सके थे. ऐसे में इस खिलाड़ियों के टीम में शामिल होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के खेल में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. ये तीनों ही खिलाड़ी टीम के लिए बड़े मैच विनर साबित हो सकते हैं. 

सनराइजर्स हैदराबाद में हुआ बड़ा बदलाव

एडन मार्करम, हेनरिक क्लासेन और मार्को जेनसन नीदरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने के बाद आईपीएल 2023 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में शामिल हो गए हैं. एडन मार्करम को इस सीजन की शुरुआत से पहले ही सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) का कप्तान बनाया गया है. ऐसे में वह अगले मैच में टीम की कमान संभाते हुए नजर आएंगे. वहीं, हेनरिक क्लासेन विस्टफोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. ऐसे में उनके आने से टीम की बल्लेबाजी मजबूत होगी. वहीं मार्को जेनसन ने तो पिछले सीजन में भी अपनी गेंदबाजी से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था. 

सीजन 16 के पहले मैच में मिली हार 

सीजन 16 के पहले मैच में हैदराबाद की कप्तानी संभालने वाले भुवनेश्वर कुमार ने मैच में टॉस जीता था और राजस्थान को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था. राजस्थान ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 203 रन बनाए जिसके बाद हैदराबाद टीम 8 विकेट पर 131 रन बना सकी था. कप्तान संजू सैमसन (32 गेंदों पर 55 रन), ओपनर यशस्वी जायसवाल (37 गेंदों पर 54)) और धुरंधर जोस बटलर 22 गेंदों पर 54) ने अर्धशतक जड़े. बटलर और यशस्वी ने 85 रनों की ओपनिंग साझेदारी की. हैदराबाद के लिए फजलहक फारूकी और टी नटराजन ने 2-2 विकेट लिए जबकि उमरान मलिक को एक विकेट मिला. वहीं, जोस बटलर को मैन ऑफ द मैच चुना गया.

आईपीएल 2023 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम:

अब्दुल समद, एडेन मार्कराम (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, ग्लेन फिलिप्स, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, उमरान मलिक, हैरी ब्रूक, मयंक अग्रवाल, हेनरिक क्लासेन, आदिल रशीद, मयंक मारकंडे, विवरांत शर्मा, समर्थ व्यास, सनवीर सिंह, उपेंद्र यादव, मयंक डागर , नितीश कुमार रेड्डी, अनमोलप्रीत सिंह, अकील होसेन, अभिषेक शर्मा, मार्को जानसन, वाशिंगटन सुंदर, फजलहक फारूकी, कार्तिक त्यागी.

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news