IPL 2020: नीलामी के बाद कैसी है चेन्नई सुपरकिंग्स की तस्वीर, देखें धोनी की पूरी टीम
Advertisement

IPL 2020: नीलामी के बाद कैसी है चेन्नई सुपरकिंग्स की तस्वीर, देखें धोनी की पूरी टीम

IPL Auction 2020: आईपीएल के अगले सीजन के लिए हुई नीलामी में चेन्नई सुपरकिंग्स ने 4 खिलाड़ी खरीदे.

IPL 2020: नीलामी के बाद कैसी है चेन्नई सुपरकिंग्स की तस्वीर, देखें धोनी की पूरी टीम

नई दिल्ली: दुनिया की सबसे लोकप्रिय टी20 लीग आईपीएल (IPL) के अगले सीजन के लिए सभी टीमों की तस्वीर साफ हो गई है. आईपीएल 2020 (IPL 2020) के लिए गुरुवार को कोलकाता में नीलामी हुई. आईपीएल नीलामी (IPL Auction) के लिए कुल 338 खिलाड़ी शॉर्टलिस्ट किए गए थे. लेकिन इनमें से 62 खिलाड़ियों पर बोली लगी. चेन्नई सुपरकिंग्स आईपीएल की सबसे लोकप्रिय टीमों में से एक है. आइए जानते हैं कि महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की इस टीम ने किन खिलाड़ियों पर बोली लगाई. 

तीन बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने इस साल आईपीएल ट्रेड विंडो (IPL Trade Window) के तहत छह खिलाड़ियों मोहित शर्मा, सैम बिलिंग्स, चैतन्य बिश्नोई, डेविड विली, ध्रुव शोरे और स्कॉट कुगलीजन को रिलीज किया था. इससे उसकी टीम में नए खिलाड़ियों की जगह बन गई. 

यह भी पढ़ें: IPL Auction में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा, कमिंस सबसे महंगे, जानें टॉप-10 में कितने भारतीय

गत उपविजेता चेन्नई सुपर किंग्स ने 19 दिसंबर को हुई नीलामी में चार खिलाड़ियों पर दांव लगाया. इनमें दो भारतीय और दो विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. चेन्नई ने लेग स्पिनर पीयूष चावला (Piyush Chawala) को 6.75 करोड़ में खरीदा. चावला नीलामी में सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी रहे. इसके अलावा उसने युवा स्पिनर आर साई किशोर (R Sai Kishore) को 20 लाख में खरीदा. 

चेन्नई सुपरकिंग्स ने विदेशी खिलाड़ियों में इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करेन (Sam Curran) और ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) पर दांव लगाया. उसने सैम करेन को 5.50 करोड़ रुपए में खरीदा. इसके अलावा जोज हेजवलुड पर दो करोड़ की बोली लगाई. 

fallback

चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम: एमएस धोनी (कप्तान), पीयूष चावला, सैम करेन, जोश हेजलवुड, आर साई किशोर, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, शेन वॉटसन, रविंद्र जडेजा, केदार जाधव, फाफ डू प्लेसिस, ड्वेन ब्रावो, दीपक चाहर, हरभजन सिंह, इमरान ताहिर, शार्दुल ठाकुर, केएम आसिफ, कर्ण शर्मा, एन. जगदीशन, मोनू कुमार, मिचेल सैंटनर, लुंगी एंगिडी, रुतुराज गायकवाड़, मुरली विजय. 

Trending news