चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने सुपरहिट मुकाबला जीत लिया है, साथ ही ऋषभ पंत की सेना प्वाइंट्स टेबल में टॉप में पहुंच गई है.
Trending Photos
नई दिल्ली: आईपीएल 2021 (IPL 2021) के 51वें मैच में एमएस धोनी (MS Dhoni) की चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) को ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के हाथों हार का सामना करना पड़ा.
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने बेहद रोमांचक मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) को 3 विकेट से हरा दिया. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की ने 19.4 ओवर में 7 विकेट खोकर 139 रन बनाए और माही आर्मी के मंसूबों पर पानी फेर दिया.
Nail-biting finish! @DelhiCapitals hold their nerve & beat #CSK by 3⃣ wickets in a last-over thriller. #VIVOIPL #DCvCSK
Scorecard https://t.co/zT4bLrDCcl pic.twitter.com/ZJ4mPDaIAh
— IndianPremierLeague (@IPL) October 4, 2021
चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 135 रन बनाए. येलो आर्मी की तरफ से सबसे ज्यादा रन अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) ने बनाए. उन्होंने 43 गेंदों में 55 रन की पारी खेली.
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने अब 13 में से 10 मुकाबले जीत लिए हैं और वो 20 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल के टॉप पर पहुंच गई है. वहीं चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) इस मुकाबले को हारकर 18 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर खिसक गई.
With a win over #CSK in Match 50 of the #VIVOIPL, @DelhiCapitals registered their 1⃣0⃣th win of the season & moved to the top of the Points Table #DCvCSK pic.twitter.com/lgh6V2a5nc
— IndianPremierLeague (@IPL) October 4, 2021
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने टॉस जीता और आज पहले चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया. देखना होगा कि पंत का फैसला उनके फेवर में जाता है या नहीं.
#DelhiCapitals have won the toss and they will bowl first against #CSK.
Live - https://t.co/zT4bLrVdAV #DCvCSK pic.twitter.com/yLUCBD6Pch
— IndianPremierLeague (@IPL) October 4, 2021
यह भी पढ़ें- कोहली के ऐलान के बाद RCB को नए कप्तान की जरूरत, ये स्टार खिलाड़ी है सबसे बड़ा दावेदार
चेन्नई सुपरकिंग्स की प्लेइंग XI: फॉफ डुप्लेसी, ऋतुराज गायकवाड़, मोइन अली, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, जोश हेजलवुड.
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग XI: शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), रिपल पटेल, शिमरोन हेटमायर, अक्षर पटेल, आर अश्विन, कगिसो रबाडा, अवेश खान और एनरिक नॉर्टजे.
A look at the Playing XI for #DCvCSK
Live - https://t.co/tXUIOqbwKg #DCvCSK #VIVOIPL pic.twitter.com/OAgGFOQLsc
— IndianPremierLeague (@IPL) October 4, 2021