चौंकाने वाले रहे मुंबई मैराथन के नतीजे, लागेट और अलेमु ने जीता खिताब
topStories1hindi490867

चौंकाने वाले रहे मुंबई मैराथन के नतीजे, लागेट और अलेमु ने जीता खिताब

लागेट और अलेमु ने सभी को चौंकाते हुए मुंबई मैराथन में पुरुषों और महिला वर्ग में जीत हासिल की.

चौंकाने वाले रहे मुंबई मैराथन के नतीजे, लागेट और अलेमु ने जीता खिताब

मुंबई: प्रतिष्ठित टाटा मुंबई मैराथन के 16वें संस्करण के नतीजे चौंकाने वाले रहे. कीनिया के कोसमास लागेट और इथियोपिया की वर्कनेस अलेमु ने दावेदारों को हैरानी में डालकर रविवार को 405,000 डालर इनामी टाटा मुंबई मैराथन में पुरूष और महिला वर्ग के खिताब जीते. ईएएएफ गोल्ड लेबल रेस को छत्रपति शिवाजी टर्मिनस (सीएसटी) से हरी झंडी दिखा कर मैराथन की शुरुआत हुई. 


लाइव टीवी

Trending news