Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक के तीसरे दिन लगेगा रोमांच का तड़का, आज आ सकते हैं दो और मेडल
Advertisement
trendingNow12357704

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक के तीसरे दिन लगेगा रोमांच का तड़का, आज आ सकते हैं दो और मेडल

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक का तीसरा दिन बेहद रोमांचक और बड़ा होने वाला है. आज यानी सोमवार को भारत की पुरुष हॉकी टीम अपने ग्रुप मैच में अर्जेंटीना से भिड़ेगी. भारत और अर्जेंटीना के बीच हॉकी मैच में रोमांच अपने चरम पर होगा.

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक के तीसरे दिन लगेगा रोमांच का तड़का, आज आ सकते हैं दो और मेडल

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक का तीसरा दिन बेहद रोमांचक और बड़ा होने वाला है. आज यानी सोमवार को भारत की पुरुष हॉकी टीम अपने ग्रुप मैच में अर्जेंटीना से भिड़ेगी. भारत और अर्जेंटीना के बीच हॉकी मैच में रोमांच अपने चरम पर होगा. सिर्फ इतना ही नहीं पेरिस ओलंपिक के तीसरे दिन रमिता जिंदल और अर्जुन बाबूता से मेडल की उम्मीद होगी.    

ओलंपिक के तीसरे दिन लगेगा रोमांचक का तड़का

राइफल निशानेबाजों रमिता जिंदल और अर्जुन बबूता ने भी क्रमश: महिला 10 मीटर एयर राइफल और पुरुष 10 मीटर एयर राइफल के फाइनल में जगह बनाकर पदक की उम्मीद जगाई. टोक्यो ओलंपिक में भारत के 15 निशानेबाजों में से केवल 10 मीटर एयर पिस्टल निशानेबाज सौरभ चौधरी ही फाइनल तक पहुंच पाए थे. पेरिस में भारत के दल प्रमुख गगन नारंग के लंदन ओलंपिक 2012 में जीते कांस्य के बाद निशानेबाजी में यह पहला ओलंपिक पदक है. 

ये भी पढ़ें- Paris Olympics 2024: ओलंपिक में भारत की बेटियों का जलवा, मनु का ऐतिहासिक ब्रांज, रमिता जिंदल ने मेडल की उम्मीद जगाई

आज आ सकते हैं दो और मेडल

पेरिस ओलंपिक के दूसरे दिन हरियाणा के झज्जर की रहने वाली 22 साल की मनु ने आठ निशानेबाजों के फाइनल में 221.7 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहते हुए ब्रॉन्ज मेडल जीता. अब इसके बाद पेरिस ओलंपिक के तीसरे दिन भारत को दो और मेडल मिल सकते हैं. रमिता जिंदल और अर्जुन बबूता भारत का सपना पूरा कर सकते हैं. रमिता ने शनिवार को बबूता के साथ मिश्रित टीम फाइनल में जगह बनाने से चूकने की निराशा को दूर करते हुए पांचवें स्थान पर रहकर महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल फाइनल के लिए क्वालीफाई किया. वहीं, इलावेनिल वलारिवान ने 630.7 अंक बनाए और 10वें स्थान पर रहते हुए आठ निशानेबाजों के फाइनल में जगह बनाने से चूक गईं. पेरिस ओलंपिक के तीसरे दिन सोमवार को भारत का कार्यक्रम इस प्रकार है.

तीरंदाजी:

पुरुष टीम क्वार्टर फाइनल: तरुणदीप राय, धीरज बोम्मादेवरा, प्रवीण जाधव - शाम 6:30 बजे

बैडमिंटन:

पुरुष युगल (ग्रुप चरण): सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी बनाम मार्क लैम्सफस और मार्विन सीडेल (जर्मनी) - दोपहर 12 बजे

महिला युगल (ग्रुप चरण): अश्विनी पोनप्पा और तनीषा क्रास्टो बनाम नामी मात्सुयामा और चिहारू शिदा (जापान) - दोपहर 12:50 बजे

पुरुष एकल (ग्रुप चरण): लक्ष्य सेन बनाम जूलियन कैरेगी (बेल्जियम) - शाम 5:30 बजे

निशानेबाजी:

10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम क्वालीफिकेशन: मनु भाकर और सरबजोत सिंह, रिदम सांगवान और अर्जुन सिंह चीमा - दोपहर 12:45 बजे

पुरुष ट्रैप क्वालीफिकेशन:

पृथ्वीराज तोंडईमान- दोपहर 1:00 बजे

10 मीटर एयर राइफल महिला फाइनल:

रमिता जिंदल - दोपहर 1:00 बजे

10 मीटर एयर राइफल पुरुष फाइनल:

अर्जुन बबूता - दोपहर 3:30 बजे

हॉकी:

पुरुष पूल बी मैच: भारत बनाम अर्जेन्टीना- शाम 4:15 बजे

टेबल टेनिस:

महिला एकल (राउंड ऑफ 32): श्रीजा अकुला बनाम जियान जेंग (सिंगापुर)- रात 11:30 बजे.

ये भी पढ़ें- किराए की पिस्टल से ओलंपिक तक का सफर...मनु भाकर ने क्रिकेट में भी आजमाया था हाथ, सहवाग से है खास कनेक्शन

Trending news