PWL-4: बजरंग पूनिया बने प्रो रेसलिंग लीग के सबसे महंगे खिलाड़ी, जानिए किस टीम में कौन खिलाड़ी
Advertisement
trendingNow1485911

PWL-4: बजरंग पूनिया बने प्रो रेसलिंग लीग के सबसे महंगे खिलाड़ी, जानिए किस टीम में कौन खिलाड़ी

प्रो रेसलिंग लीग (PWL) का चौथा सीजन 14 जनवरी से खेला जाएगा. इसके चैंपियन को 1.9 करोड़ रुपए की इनामी राशि दी जाएगी. 

पिछले साल यूपी योद्धा के लिए खेलने वाले बजरंग पूनिया अब पंजाब रॉयल्स के साथ नजर आएंगे. (फोटो:IANS)

नई दिल्ली: कॉमनवेल्थ और एशियन गेम्स चैंपियन बजरंग पूनिया प्रो रेसलिंग लीग (पीडब्ल्यूएल) के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. चौथे सीजन के लिए हुई नीलामी में पंजाब रॉयल्स ने उन पर सबसे बड़ी बोली लगाई. महिला खिलाड़ियों में सबसे बड़ा कॉन्ट्रैक्ट ‘गोल्डन गर्ल’ विनेश फोगाट को मिला. मुंबई महारथी ने 25 लाख रुपए की बोली लगाकर उन्हें अपनी टीम में शामिल किया. बजरंग पूनिया को 30 लाख रुपए का कॉन्ट्रैक्ट मिला है. 

प्रो रेसलिंग लीग (PWL) के चौथे सीजन के लिए शुक्रवार (4 जनवरी) को गुडगांव में आयोजित प्लेयर ड्राफ्ट में कई टीमों की सूरत बदल गई. एक साल पहले यूपी दंगल के लिए खेलने वाले बजरंग पूनिया (65 किग्रा वर्ग) पंजाब और विनेश (53 किग्रा वर्ग) मुंबई महारथी की टीम में शामिल हो गईं. विनेश ने पिछले साल बजरंग पूनिया की ही तरह कॉमनवेल्थ और एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था.

 

 

सर्वाधिक रकम पाने वाले विदेशी पहलवान बेलारूस के वेनेसा काल्डजिंस्काया (53 किग्रा) और रूस के खेतिक तसाबोलोव (74 किग्रा) रहे. इन दोनों पर 25-25 लाख रुपए की बोली लगी. काल्डजिंस्काया को यूपी दंगल और खेतिक तसाबोलोव को दिल्ली सुल्तांस ने खरीदा. दिल्ली सुल्तांस ने कॉमनवेल्थ गेम्स के स्वर्ण पदक विजेता राहुल अवारे (57 किग्रा) को भी अपने साथ जोड़ा. 

बजरंग और विनेश के अलावा ड्राफ्ट में सभी की नजरें रियो ओलंपिक की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट साक्षी मलिक (62 किग्रा) पर भी थीं. उन्हें इस बार दिल्ली सुल्तांस ने अपने साथ जोड़ा. साक्षी पिछली बार मुंबई से खेली थीं. दिल्ली ने साक्षी को अपनी टीम में शामिल करने के लिए 20 लाख रुपए खर्च किए. 

 

 

पूजा ढांडा (57 किग्रा), रितु फोगाट (53 किग्रा) और संदीप तोमर (57 किग्रा) नई टीम एमपी योद्धा के साथ गए. एमपी योद्धा ने अजरबैजान के 2018 यूरोपीय चैंपियनशिप के स्वर्ण पदक विजेता हाजी अलीयेव को भी अपने साथ लिया है, जो 65 किग्रा में मैट पर दिखेंगे. 

2018 की यूरोपीय चैंपियनशिप में कांस्य पदक विजेता अजरबैजान के ताइनाओमेन्चेंको (62 किग्रा वर्ग) को भी 2017 कॉमनवेल्थ गेम्स के रजत पदक विजेता प्रवीण राणा (74 किग्रा) के साथ हरियाणा हैमर्स ने चुना. वेनेजुएला से 2018 पैन अमेरिकन चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता बेट्जबेथ एंजेलिका (57 किग्रा) मुंबई महारथी के साथ गए.

 

 

इस मौके पर भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि ड्राफ्ट के बाद, सभी टीमें युवा और अनुभवी खिलाड़ियों के अच्छे मिश्रण के साथ बहुत संतुलित दिखती हैं.’ लीग का चौथा संस्करण 14 जनवरी, 2019 से शुरू होने वाला है, जो 31 जनवरी तक चलेगा. इसमें विजेता टीम को 1.9 करोड़ रुपए और उपविजेता टीम को 1.1 करोड़ रुपए की इनामी राशि प्रदान की जाएगी. छह फ्रेंचाइजियों ने 225 खिलाड़ियों के मजबूत पूल से अपनी पसंद के पहलवान चुने. 

टीम और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट:
एमपी योद्धा: रितु फोगाट (53 Kg), संदीप तोमर (57 Kg), पूजा ढांडा (57 Kg), एलिस मानोलोवा (62 Kg), शिल्पी यादव (62 Kg), वासिल मिखाइलोव (74 Kg), आंद्रिया कैरोलिना (76 Kg), दीपक (86 Kg), आकाश अंतिल (125 Kg). 

दिल्ली सुल्तांस: पिंकी (53 Kg), राहुल अवारे (57 Kg), कैटरीना जिदाशिवस्का (57 Kg), साक्षी मलिक (64 Kg), क्वित्कोवस्की आंद्रे (65 Kg), खेतिक तसाबोलोव (74 Kg), शुस्तोवो अनास्तासिया (76 Kg), प्रवीण (86 Kg) सुमित मलिक(125 Kg)

यूपी दंगल: वेनेसा काल्डजिंस्काया (53 Kg), नवीन (57 Kg), सरिता (57 Kg), नवजोत कौर (64 Kg), पंकज राणा (65 Kg), जितेंद्र (74 Kg), एम माए (76 Kg) इराकली मिसितुरी (86 Kg), जियोर्जी सकांदेलिज (125 Kg)

हरियाणा हैमर्स: सीमा (53 Kg), अनास्तासिया निशिता (57 Kg), रवि कुमार (57 Kg), तान्या ऑमेलचेंको (62 Kg), रजनीश (65 Kg), प्रवीण राणा (74 Kg), किरन (76 Kg), अली शबानोव (86 Kg), एलेक्जेंडर खोत्सियानिवस्की (125 Kg). 

मुंबई महारथी: विनेश फोगाट (53 Kg), एंजलिका बेत्जाबेथ (57 Kg), इब्रागिम इल्यासोव (57 Kg), शिल्पी यादव (62 Kg), हरफूल (65 Kg), सचिन राठी (74 Kg), नेमेथ सानेत (76 Kg), दीपक पूनिया (86 Kg), बैत्सीव व्लादिसीव (125 Kg). 

एनसीआर पंजाब रॉयल्स: अंजू (53 Kg), मिमि हरिस्तोवा (57 Kg), नितिन राठी (57 Kg), बजरंग पूनिया (65 Kg), अनीता (62 Kg), अमित धनकड़ (74 Kg), एलिना स्टैडनिक मखायनिया(76 Kg), दातो मार्सागिश्विली (86 Kg), कोरी जार्विस (125 Kg). 

Trending news