Wimbledon 2019: विंबलडन के ड्रीम सेमीफाइनल में 10 साल बाद फिर भिड़ेंगे फेडरर और नडाल
topStories1hindi550846

Wimbledon 2019: विंबलडन के ड्रीम सेमीफाइनल में 10 साल बाद फिर भिड़ेंगे फेडरर और नडाल

रोजर फेडरर ने क्वार्टर फाइनल में केई निशिकोरी और राफेल नडाल ने अमेरिका के सैम क्वेरी को हराया. 

Wimbledon 2019: विंबलडन के ड्रीम सेमीफाइनल में 10 साल बाद फिर भिड़ेंगे फेडरर और नडाल

लंदन: विंबलडन का कोर्ट और आमने-सामने रोजर फेडरर और राफेल नडाल हों तो क्या कहने! दुनिया के तमाम टेनिसप्रेमियों की तरह अगर आप भी इस ड्रीम मुकाबले के दीवाने हैं तो वह वक्त आ गया है, जिसका आप इंतजार करते हैं. जी हां, साल के तीसरे ग्रैंडस्लैम विंबलडन (Wimbledon 2019) का ड्रीम सेमीफाइनल तय हो गया है. इसमें स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर (Roger Federer) और स्पेन के राफेल नडाल (Rafael Nadal) दो-दो हाथ करेंगे. फेडरर को अपने 21वें ग्रैंडस्लैम खिताब की तलाश है. नडाल अब तक 18 ग्रैंडस्लैम टाइटल जीत चुके हैं. 


लाइव टीवी

Trending news