Advertisement

Gaziabad

फोटो

alt
बाबा मछंदर नाथ कल नंदग्राम थाने के बाहर अपने समर्थकों के साथ धरना प्रदर्शन कर रहे थे. बाबा मछंदर नाथ नंदग्राम थाने में मारपीट के मामले में दर्ज एक एफआईआर इमरान नाम के शख्स की गिरफ्तारी के लिए प्रदर्शन कर रहे थे. बाबा मछंदर नाथपुरी द्वारा शेयर वीडियो में बाबा पुलिस पर आरोप लगा रहे थे. पुलिस पैसे खा कर इसमें आरोपियों को बचा रही है. बाबा 14 अगस्त को थाने के घेराव के लिए लोगों से थाने पर आने की अपील भी करते हुए दिखाई दे रहे हैं. बाबा मछंदर नाथ पुरी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में पुलिस पर जिहादियों की मदद करने और इमरान नाम के शख्स से थाना नंदग्राम पुलिस की सांठगांठ होने की बात कर रहे हैं.
Aug 13,2022, 18:36 PM IST

Trending news