AC-Cooler खरीदने की कर रहे हैं प्लानिंग? जानिए कितने बढ़ सकते हैं दाम!
Advertisement
trendingNow11136594

AC-Cooler खरीदने की कर रहे हैं प्लानिंग? जानिए कितने बढ़ सकते हैं दाम!

AC-Cooler Price Hike: चिलचिलाती गर्मी को झेलना और मुश्किल हो सकता है क्योंकि ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही AC-Cooler के दामों को काफी ज्यादा बढ़ाया जा सकता है. आइए इस बारे में डिटेल में जानते हैं..

प्रतीकात्मक फोटो

नई दिल्ली. AC-Cooler Price Hike: गर्मियों का मौसम शुरू हो गया है और आने वाले महीनों में तापमान बस बढ़ता ही जाएगा. ऐसे में, घरों में AC-Cooler का इस्तेमाल काफी किया जाता है. अगर आप इस गर्मी के मौसम के लिए एक नया AC या Cooler खरीदने का सोच रहे हैं तो हम आपको बता दें कि ऐसी संभावना है कि इन प्रोडक्ट्स के दाम काफी ज्यादा बढ़ सकते हैं. आइए जानते हैं कि इसके पीछे क्या कारण है और AC-Cooler के दामों में कितना इजाफा हो सकता है..

  1. AC-Cooler की बढ़ सकती हैं कीमतें
  2. 10% से ज्यादा का हो सकता है इजाफा
  3. यहां जानें इसके पीछे की वजह

AC-Cooler Price Hike

मार्च का महिना अब खत्म होने को है और अभी से ही गर्मी इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि घरों में AC और Cooler के बिना काम नहीं चल पा रहा है. आने वाले महीनों में बढ़ने वाली गर्मी के लिए लोग अपने आप को अभी से तैयार कर रहे हैं और ऐसे में, AC-Cooler की सेल बढ़ गई है. अगर आप भी AC-Cooler खरीदने जा रहे हैं तो हम आपको बता दें कि आने वाले समय में 30 हजार के AC की कीमत में कम से कम 3 हजार रुपये का इजाफा हो सकता है.

AC-Cooler Price Hike: कितने बढ़ सकते हैं दाम

अगर आप सोच रहे हैं कि AC-Cooler के दाम कितने बढ़ सकते हैं तो हम आपको बता दें कि रिपोर्ट्स की मानें तो AC-Cooler के दामों में 10 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़ोतरी देखी जा सकती है. आपको बता दें, कि इससे पहले भी, Russia Ukraine War के शुरू होने पर भी AC-Cooler के दामों को 7-10 प्रतिशत तक बढ़ाया गया था और अब एक बार फिर इनकी कीमतें बढ़ सकती हैं.

AC-Cooler Price Hike: क्या है इसके पीछे का कारण

आइए जानते हैं कि इन प्रोडक्ट्स की कीमत को क्यों बढ़ाया जा सकता है. दरअसल, हाल ही में, यह देखा गया है कि मेटल और प्लास्टिक कॉम्पोनेंट की कीमत में काफी इजाफा हुआ है. इसके चलत, यह उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही AC-Cooler समेत कई सारे दूसरे इलेक्ट्रॉनिक आइटमों की कीमत भी बढ़ सकती है. 

Trending news