15,000 रुपये कम में लॉन्च हुआ iPhone 16 Pro, लेकिन फिर भी क्यों खरीदना चाहिए iPhone 15 Pro?
Advertisement
trendingNow12429652

15,000 रुपये कम में लॉन्च हुआ iPhone 16 Pro, लेकिन फिर भी क्यों खरीदना चाहिए iPhone 15 Pro?

Apple iPhone 16: भारत में iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max सबसे ज्यादा चर्चा में हैं. iPhone 16 Pro को पिछले साल के iPhone 15 Pro की तुलना में ₹15,000 कम कीमत पर लॉन्च किया गया है. इसलिए भारत में iPhone 16 Pro काफी पॉपुलर हो रहा है. 

15,000 रुपये कम में लॉन्च हुआ iPhone 16 Pro, लेकिन फिर भी क्यों खरीदना चाहिए iPhone 15 Pro?

Apple ने हाल ही में अपनी लेटेस्ट iPhone 16 सीरीज को लॉन्च किया है. इस सीरीज में iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max सबसे ज्यादा चर्चा में हैं. iPhone 16 Pro को पिछले साल के iPhone 15 Pro की तुलना में ₹15,000 कम कीमत पर लॉन्च किया गया है. इसलिए भारत में iPhone 16 Pro काफी पॉपुलर हो रहा है. 

iPhone 16 Pro क्या ऑफर करता है?

iPhone 16 Pro एक बेहतरीन स्मार्टफोन है. इसमें कई नए फीचर्स हैं जैसे कि बड़ी स्क्रीन, बेहतर प्रोसेसर, बेहतर कैमरा और बेहतर बैटरी लाइफ. 

स्क्रीन - iPhone 16 Pro में 6.3 इंच की स्क्रीन है, जबकि iPhone 15 Pro में 6.1 इंच की स्क्रीन है. 
प्रोसेसर - iPhone 16 Pro में A18 Pro चिपसेट है जो iPhone 15 Pro के मुकाबले 20% ज्यादा तेज है. 
कैमरा - iPhone 16 Pro में 48 मेगापिक्सल का फ्यूजन कैमरा है जो ProRAW और HEIF फॉर्मेट में जीरो शटर लैग प्रदान करता है. इसमें 4K120 वीडियो कैप्चर और ऑटोफोकस के साथ 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा भी है. 

यह भी पढ़ें - दुनिया के किस देश में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होते हैं iPhone? कौन है Apple का सबसे बड़ा मार्केट, जानें

फिर क्यों खरीदें iPhone 15 Pro?

अगर आप लेटेस्ट आईफोन खरीदना चाहते हैं तो आप iPhone 16 Pro खरीद सकते हैं. इसमें कई नए फीचर्स हैं. हालांकि, अगर आप लेटेस्ट आईफोन के बजाए एक अच्छा फोन लेना चाहते हैं तो iPhone 15 Pro आपको लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है. इसमें अच्छी बैटरी और बेहतरीन कैमरा है. हालांकि, A17 Pro चिपसेट A18 Pro जितना अच्छा नहीं हो सकता है. iPhone 16 सीरीज में आने वाले लगभग सभी ऐप्पल इंटेलिजेंस फीचर्स को भी सपोर्ट करेगा. 

यह भी पढ़ें - AC शिफ्ट करते समय इन बातों का रखें ध्यान, ज्यादातर लोग कर देते हैं ये गलती

लेकिन, iPhone 15 Pro को आपको iPhone 16 Pro के ऊपर क्यों चुनना चाहिए, वो इसलिए क्योंकि नए iPhones के लॉन्च होने के साथ Apple ने iPhone 15 Pro को बंद कर दिया है. लेकिन, रीटेलर्स के पास अभी भी स्टॉक मौजूद है. क्रोमा, विजय सेल्स, अमेजन, फ्लिपकार्ट और अन्य रिटेलर्स के पास अभी भी बहुत सारे बिना बिके iPhone 15 Pro हैं. इसलिए आने वाली फेस्टिवल सेल में आप इस स्मार्टफोन पर भारी डिस्काउंट देख सकते हैं. आप फोन पर ₹25,000 से ₹30,000 तक की अच्छी छूट पा सकते हैं. बैंक ऑफर्स को जोड़कर यह डिस्काउंट और भी ज्यादा हो सकता है. 

Trending news