Trending Photos
How to activate BSNL 4G SIM: देश की बड़ी टेलीकॉम कंपनियों, एयरटेल, Jio और Vi ने अपने ग्राहकों पर औसतन 15% का अतिरिक्त भार डालकर रिचार्ज प्लान्स की कीमतें बढ़ा दी हैं. इस बढ़ोतरी के कारण ग्राहक अब सस्ते ऑप्शन्स की तलाश में हैं. इसी बीच, BSNL ने अपनी 4G सेवाओं का तेजी से विस्तार किया है और जल्द ही 5G सेवाएं भी शुरू करने जा रही है. कंपनी ने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए 4G और 5G सिम कार्ड भी देना शुरू कर दिया है.
BSNL ने ग्राहकों को सुविधा देने के लिए सिम लेने के कई विकल्प दिए हैं. आप इसे बाजार से खरीद सकते हैं, BSNL ऑफिस से ले सकते हैं या घर बैठे मंगवा सकते हैं. लोग तेजी से BSNL की तरफ बढ़ रहे हैं. अगस्त रिपोर्ट की मानें तो जियो के ग्राहक कम हुए हैं और बीएसएनएल के सब्सक्राइबर्स बढ़े हैं. अब राज्य में BSNL के कुल ग्राहक 40 लाख हो गए हैं. BSNL के नए ग्राहक अपना सिम खुद ही एक्टिवेट कर सकते हैं.
How to activate new BSNL SIM card
स्टेप 1: सबसे पहले अपना BSNL सिम कार्ड अपने मोबाइल फोन में डालें.
स्टेप 2: फोन को रीस्टार्ट करें.
स्टेप 3: थोड़ा इंतजार करें जब तक कि आपके फोन में नेटवर्क सिग्नल न आ जाए.
स्टेप 4: अपने फोन की फोन ऐप को खोलें.
स्टेप 5: 1507 नंबर पर कॉल करें.
स्टेप 6: कॉल के दौरान आपसे आपकी व्यक्तिगत जानकारी पूछी जाएगी.
स्टेप 7: टेली-वेरिफिकेशन के लिए दिए गए निर्देशों का पालन करें.
स्टेप 8: आपको कुछ इंटरनेट सेटिंग्स मिलेंगी, जिन्हें सेव करें.
स्टेप 9: अब आपका BSNL सिम एक्टिव हो गया है.
स्टेप 10: आप अपने सिम कार्ड से कॉल और इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं.